The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Housefull 5 director Tarun Mansukhani revealed the challenges of shooting on a cruise

जब 'हाउसफुल 5' की शूटिंग पर क्रूज़ के कैप्टन ने जताई थी आपत्ति, ये थी समस्या

अक्षय की 'हाउसफुल 5' की शूट के वक्त मेकर्स को बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.

Advertisement
housefull 5
'हाउसफुल 5', 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
pic
मेघना
31 मई 2025 (Updated: 31 मई 2025, 12:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

 Akshay Kumar की बिग बजट मल्टीस्टारर फिल्म Housefull 5 रिलीज़ से पहले ही चर्चा में हैं. डायरेक्टर तरुण मनसुखानी ने हाल ही में बताया कि फिल्म की शूटिंग असली क्रूज़ पर की गई है. एक वक्त ऐसा भी आया था जब क्रूज़ के कैप्टन ने उन्हें शूट करने से मना कर दिया था. क्या थी इसके पीछे की वजह, आइए जानते हैं.

मिड डे को दिए इंटरव्यू में तरुण मनसुखानी ने बताया कि उन्होंने क्रूज़ पर 19 स्टार्स के साथ लगभग 40 दिनों तक शूट किया था. जिसमें उन्हें कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा. लगातार बदलते मौसम की वजह से क्रूज़ पर शूट करना बहुत मुश्किल था. इस बीच टीम को भारी तूफान का सामना भी करना पड़ा. तरुण ने कहा,

''मुझे याद है कि तूफान के दौरान लोग खड़े नहीं हो पा रहे थे और कैमरे उड़ने वाले थे. तूफान के दूसरे दिन, कप्तान ने मुझसे कहा कि मुझे सुरक्षा चिंताओं के कारण शूटिंग रोकनी होगी.''

तरुण ने ये भी बताया कि उन्हें 'हाउसफुल 5' की स्क्रिप्ट को फाइनल करने में एक साल से भी ज़्यादा का समय लगा. क्योंकि वो इसमें किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहते थे. उन्होंने ये भी बताया कि स्क्रिप्ट में सारे किरदारों को रोल्स देखते हुए ही उन्होंने सभी बड़े स्टार्स को अप्रोच किया. सभी को उनके रोल और ज़रूरत के हिसाब से स्क्रीन टाइम दिया गया.  

ख़ैर, पिछले दिनों खबर आई थी कि सेंसर बोर्ड ने 'हाउसफुल 5' को U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया है.  अब पता चला है कि CBFC ने फिल्म में कुछ बदलाव करवाए हैं. साथ ही 11 सेकेंड के फुटेज डिलीट करवा दिए हैं.

'हाउसफुल 5' के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने बताया था कि ये फिल्म एक नहीं बल्कि मल्टिपल एंडिंग के साथ रिलीज़ होगी. खबर ये भी आई थी कि मेकर्स ने फिल्म के दो वर्जन सेंसर बोर्ड को सब्मिट किए थे. दोनों को ही सेंसर बोर्ड ने U/A 16+ दिया है. बॉलीवुड हंगाम की रिपोर्ट के मुताबिक सेंसर बोर्ड फिल्म में कुछ बदलाव करने को कहा है. जैसे डायलॉग 'निकाल दूंगी...' को चेंज करना होगा. 'अपने...' से शुरू होने वाले डायलॉग को भी थोड़ा सा ट्वीक करके इस्तेमाल करना होगा.

इसके अलावा 'आइटम' और 'हराम' शब्दों को रिप्लेस करने के भी निर्देश दिए हैं. फिल्म के एक घंटे 53 मिनट पर आने वाले एक डायलॉग को हटाना होगा. इसके साथ ही सेंसर बोर्ड ने फिल्म में तीन विज़ुअल कट्स भी लगवाए हैं. 'शैम्पियन कमिंग' वाले सीन को छोटा करने के लिए कहा गया है. साथ ही दो हैंड जेस्चर वाले सीन में बदलाव करने के निर्देश दिए हैं. लास्ट में एक सेंशुअल सीन को दो सेकेंड छोटा करने को कहा गया है. कुल मिलाकर 11 सेकेंड के फुटेज सेंसर करवाए गए हैं.

इन सारे बदलावों के बाद CBFC ने फिल्म को सर्टिफिकेट दे दिया है. सर्टिफिकेट के मुताबिक फिल्म की लंबाई 165.48 मिनट की है. यानी दो घंटे 45 मिनट 48 सेकेंड की. फिल्म के दो वर्जन हैं. एक को 'हाउसफुल 5A' नाम से और दूसरे वर्जन को 'हाउसफुल 5B' के नाम से सेंसर में दर्ज करवाया गया है. अब देखना होगा दोनों में से किस वर्जन की चर्चा जनता ज़्यादा करती है.

ख़ैर,  'हाउसफुल 5' इस साल 6 जून को रिलीज़ होने वाली है. देखना होगा इसे जनता का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. मूवी में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, जैकलीन, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह, रंजीत और निकिता धीर जैसी एक्ट्रेस नज़र आएंगी. फिल्म को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है. जो इससे पहले 'दोस्ताना' जैसी फिल्म बना चुके हैं. 

वीडियो: यू्ट्यूब पर फिर से आया हाउसफुल 5 का टीज़र

Advertisement