The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Himesh Reshammiya starrer Badass Ravi Kumar surpasses Akshay Kumar Sky force trailer

'बैडैस रविकुमार' के ट्रेलर ने अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' को पीछे छोड़ दिया

रिलीज के दो दिन बाद भी आज सुबह तक 'बैडैस रविकुमार' का ट्रेलर यूट्यूब पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा था.

Advertisement
himesh
फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर 50 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं,
pic
गरिमा बुधानी
8 जनवरी 2025 (Published: 06:42 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक्सटेंडेड कट के साथ दोबारा रिलीज़ होगी Pushpa 2, Akshay की Sky Force को मनोज मुंतशिर की धमकी, Badass Ravikumar के ट्रेलर ने Akshay Kumar की Sky Force को पछाड़ा. Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# एक्सटेंडेड कट के साथ दोबारा रिलीज़ होगी 'पुष्पा 2'

7 जनवरी को अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया कि 11 जनवरी से फिल्म का एक नया वर्जन सिनेमाघरों में लगेगा. इसमें मेकर्स ने 20 मिनट की एक्स्ट्रा फुटेज एड की है. फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. 'पुष्पा 2' दुनियाभर से 1831 करोड़ रुपये से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. इसके साथ ही 'पुष्पा 2' ने प्रभास की 'बाहुबली 2' को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. अब वो 'दंगल' के बाद दूसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.

# अक्षय की 'स्काई फोर्स' को मनोज मुंतशिर की धमकी

जियो स्टूडियो ने अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' के गाने 'माये' का टीज़र रिलीज़ किया. 'स्काई फोर्स' के गाने मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं. मगर रिसेंटली मनोज ने सेकर्स के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही है. उनका कहना है कि मेकर्स ने उन्हें गाने के वीडियो में क्रेडिट नहीं दिया है. जिसके लिए वो प्रोड्यूसर दिनेश विजन और सारेगामा ग्लोबल के खिलाफ एक्शन लेंगे.

# नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा 'बैडैस रविकुमार' का ट्रेलर

हिमेश रेशमिया की फिल्म Badass Ravikumar का ट्रेलर 5 जनवरी को रिलीज़ हुआ था. इसी दिन अक्षय कुमार की 'स्काई फ़ोर्स' का ट्रेलर भी आया. हिमेश रेशमिया की 'बैडैस रविकुमार' के ट्रेलर ने अक्षय की 'स्काई फोर्स' को व्यूज के मामले में पछाड़ दिया है. हिमेश की फिल्म के ट्रेलर को जहां यूट्यूब पर 50 मिलियन यानी 5 करोड़ से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं, वहीं 'स्काई फ़ोर्स' के ट्रेलर को अब तक 31 मिलियन यानी 3.1 करोड़ बार देखा गया है. इसके अलावा रिलीज के दो दिन बाद भी आज सुबह तक 'बैडैस रविकुमार' का ट्रेलर यूट्यूब पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा था.

# 'तारक मेहता...' की सोनू ने शोषण का आरोप लगाया

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू का किरदार निभाने वाली एक्टर पलक सिंधवानी ने प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी पर पर शोषण और मेंटल टॉर्चर जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. अब असित मोदी ने इस पर बात की है. उन्होंने कहा, "सभी को पूरी मर्यादा के साथ काम करना चाहिए. मैं भी सब टीवी के लिए शो बनाता हूं. मैं भी मर्यादा में रहकर काम करता हूं. हमें एक महीने में 26 एपिसोड्स बनाने होते हैं. जिसके लिए डिसिप्लिन में रहना पड़ता है."  

# 'टब्बर' फेम अजीतपाल सिंह डायरेक्ट करेंगे 'शक्ति शालिनी'

पीपिंगमून की रिपोर्ट में बताया गया है कि मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म 'शक्ति शालिनी' को 'टब्बर' फेम अजीतपाल सिंह डायरेक्ट करेंगे. फिल्म में कियारा आडवाणी लीड रोल में होंगी. 'शक्ति शालिनी' 31 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में उतरेगी.

# अनुराग बासु की अगली फिल्म में इमानवी और कार्तिक!

अनुराग बासु की अगली फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल में होंगे. ये एक रोमांटिक फिल्म होगी. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस फिल्म में फीमेल लीड के लिए इमानवी इस्माइल से बात चल रही है. हालांकि इमानवी की तरफ से अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. वो अभी प्रभास की फिल्म 'फौजी' में बिज़ी हैं. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: हिमेश रेशमिया की 'बैडैस रविकुमार' के ट्रेलर ने अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' को व्यूज़ के मामले में पीछे छोड़ा

Advertisement