The Lallantop
Advertisement

"अजय देवगन के साथ काम करना किसी सपने के पूरा होने जैसा है"

गुरु ने कहा कि वो सिद्धू मूसेवाला का AI कॉन्सर्ट देखने जरूर जाएंगे. चाहे वो कहीं भी हो.

Advertisement
guru randhawa, ajay devgn,
गुरु ने कहा कि भारत में अभी ज्यादा लोग K-पॉप म्यूजिक को जानते-समझते नहीं हैं.
pic
शुभांजल
29 जुलाई 2025 (Published: 07:02 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Guru Randhawa बॉलीवुड के सबसे चर्चित सिंगर्स में से एक हैं. आए दिन उनके गाने सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कुछ दिनों पहले Son Of Sardar 2 से उनका The Po Po Song भी काफी चर्चा में रहा. खासकर अपने अनोखे डांस स्टेप की वजह से. मगर इसी बहाने गुरु को Ajay Devgn के साथ कोलैब करने का मौका मिला. गुरु बताते हैं कि ये उनके लिए ये किसी सपने के पूरा होने जैसा था.

हाल ही में गुरु रंधावा दिल्ली के होटल ली मेरिडियन में '24Hs फिटनेस' नाम के जिम चेन के लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे. यहां उन्होंने अजय देवगन, सिद्धू मूसेवाला और कई अन्य मसलों पर खुलकर बात की. ‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय देवगन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 

"मेरे ख्याल से हम सब जितने भी लोग फिल्मों को प्यार करते हैं- कुछ ऐसे एक्टर्स हैं, कुछ ऐसे आर्टिस्ट हैं जिन्हें सारी दुनिया प्यार करती है. उनमें से एक अजय देवगन सर हैं. मेरा सपना था उनके साथ काम करने का, उन्हें जानने का. आखिरकार मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला. ये सब लिखा हुआ है कि जिस चीज को आप दिल से चाहते हैं, वो आपको मिल ही जाएगा. ये मेरी मैनिफेस्टेशन का हिस्सा है कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला."

कुछ साल पहले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी. मगर इसके बावजूद समय-समय पर उनके गाने रिलीज़ होते रहते हैं. साल 2026 में उनका एक वर्ल्ड टूर भी अनाउंस हुआ है. इस पर अपनी राय रखते हुए गुरु ने कहा,

“सिद्धू भाई डिजर्व करते हैं क्योंकि उनके उस लेवल के शो अभी होने थे. उससे पहले वो चले गए. तो अगर वो लोग उसे नेक्स्ट लेवल पर पुल ऑफ कर लेंगे, तो मैं भी उनका शो देखने जाऊंगा. अभी उन्होंने बाहर में अपना शो प्लान किया हुआ है. पर आगे जहां भी होगा, मैं वो शो भी देखने जाऊंगा. ये हमारे लिए बहुत गर्व की बात होगी कि ऐसा प्लेटफॉर्म, एक ऐसा आर्टिस्ट, जिसने इतना बेहतरीन म्यूजिक दिया है, उसे फिर देखने का मौका मिलेगा ऑडियंस को. ये टेक्नोलॉजी के कारण ही हो पाया. AI पाजी को बहुत-बहुत शुक्रिया इसके लिए.”

आगे उनसे कोरियन पॉप म्यूजिक (K-पॉप) के साथ कोलैब करने के बारे में सवाल किया गया. जवाब में गुरु ने कहा कि भारत में लोग अभी K-पॉप के बारे में ज्यादा जानते नहीं हैं. अगर ये म्यूजिक लोगों को समझ नहीं आ रहा, तो वो इसका करेंगे क्या. फिर भी यदि गुरु को अपनी भाषा और कल्चर को रिप्रेजेंट करने का मौका मिले तो वो K-पॉप के साथ जरूर कोलैब करेंगे. 

वीडियो: सिंगर गुरु रंधावा पर कनाडा में शो ख़त्म करने के बाद हमला हो गया

Advertisement