'मसान' बनाने वाली गुनीत मोंगा ने बताया DDLJ ने सबसे सुंदर तरीके से उनकी ज़िंदगी बर्बाद की
'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को इससे सुंदर ट्रिब्यूट नहीं मिल सकता. गुनीत को बधाई.

गुनीत मोंगा. पॉपुलर फिल्ममेकर हैं. सिख्या एंटरटेनमेंट नाम की प्रोडक्शन कंपनी चलाती हैं. अब तक 'दी लंचबॉक्स', 'मसान' और 'सोरारई पोट्रू' जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुकी हैं. एक हफ्ते में उनकी शादी है. गुनीत ने अपनी शादी से पहले एक बड़ा इमोशनल ट्विटर थ्रेड लिखा. इसमें उन्होंने बताया है कि कैसे शाहरुख खान और काजोल स्टारर 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ने उनकी 'ज़िंदगी खराब कर दी'. बेसिकली गुनीत का ये कहना है कि इस फिल्म को देखने के बाद उनके लिए प्रेम के मायने बदल गए. मगर असल जीवन में प्रेम वैसा नहीं होता, जैसा कि उस फिल्म में दिखाया गया है.
हम गुनीत के अंग्रेज़ी में लिखे ट्विटर थ्रेड का हिंदी तर्जुमा आपको पढ़वा रहे हैं.
''DDLJ ने मुझे बर्बाद कर दिया...
90 के दशक में बड़ी होने वाली हर लड़की की तरह 18 साल की उम्र से मैंने भी अपने राज की तलाश शुरू कर दी. मैं जिस भी लड़के को डेट करना शुरू करती, दौड़कर अपने दोस्तों को बताती कि मुझे मेरा पार्टनर मिल गया है. जिसके साथ मैं पूरी ज़िंदगी बिताने वाली हूं.
कुछ लोगों ने एक-दो बार मेरी बात सुनी. मगर अधिकतर लोगों ने नज़रअंदाज़ कर दिया. शायद वो ये कहना चाहते थे कि 'गुनीत अपना टाइम लो'. मगर मैं कभी टाइम नहीं लेना चाहती थी. पहले दिन से मेरा फॉरेवर वाला प्यार शुरू हो जाता. मैं पहले दिन से कमिटमेंट के लिए तैयार रहती थी.
सब लोग मुझसे हमेशा कहा करते थे, तुम्हारी लाइफ में सही वक्त पर सही व्यक्ति आएगा. और ये बात सुनकर मुझे सबसे ज़्यादा चिढ़ मचती थी. मुझे लगता था कि मेरा टाइम अब तक नहीं आया? अब तो 40 साल हो गए. एक्चुअली हुए 39 ही हैं. मगर राउंड फिगर सुनने में अच्छा लगता है न.
जब भी मेरे रिश्तेदार मुझसे पूछते- 'बेटा शादी नहीं की.' मैं उन्हें कहती- 'कोई ढूंढ दो, कल कर लूंगी'. ये सुनकर उन्हें कोई जवाब नहीं सूझता. वो लोग कहते- 'बेटा हम कहां से ढूंढें... तुम तो फिल्म इंडस्ट्री में हो ना.' मानो ये भी मेरी गलती है.
ईमानदारी से कहूं, तो मैंने अपने शरीर से लेकर अपनी इंटेलीजेंस, बात करने के तरीके, पढ़ाई-लिखाई, अपने मिडल क्लास होने और अपने नौकरी तक को दोष देती रहती थी. मुझे लगता था कि मुझे इन वजहों से कोई नहीं मिल रहा.
अच्छा क्या मैंने आपको बताया, मैंने (दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की तरह) लास्ट यूरो ट्रेन भी छोड़ने की कोशिश की. मगर उस ट्रेन के दरवाज़े ऑटोमैटिक तरीके से बंद होते हैं. आपको अंदर खींचने के लिए कोई अपने हाथ बाहर नहीं निकालता. हाथ कट जाएंगे बहनों!
मेरी सखियों, मैं आपको बता सकती हूं कि जब आपका समय सही होगा और वो व्यक्ति उस समय आपके जीवन में आएगा, तो आपको खुद पता लग जाएगा. वो ज़ाहिर करेगा कि आप उसके लिए कितना मायने रखती हैं. वैसा प्यार पाना सबकुछ है. और फिर मेरी रियल लाइफ की पिक्चर में, मेरा रियल हीरो आ गया!
और जब वो मेरे बारे में श्योर है, तो इस बार मैं खुद डाउट में हूं. मुझे लगता है क्या वाकई, तुम मुझसे प्यार करते हो? क्या तुम मेरे साथ पूरी ज़िंदगी गुज़ारना चाहते हो? किसी ऐसे इंसान के साथ, जो फिल्म इंडस्ट्री में है. मुंबई में रहती है. और जिसके बाल गिर रहे हैं. अपनी आंखों में आंसू के साथ सनी ने कहा- तुम मेरे लिए परफेक्ट हो. मैं बहुत लकी हूं कि तुम मेरी हो. और हमें साथ लाने के लिए यूनिवर्स ने तुम्हें इंतज़ार करवाया.
आज हमारे रोके को एक साल पूरा हो गया है. आज से ठीक सात दिन बाद हमारी शादी है. भले ये कितना भी घिसा-पिटा साउंड करे, मगर जब सही वक्त आता है, यूनिवर्स आपके लिए चीज़ें करता है. मैंने अपना राज ढूंढ लिया. बड़े-बड़े देशों में छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं.''
गुनीत, फैशन आंत्रप्रेन्योर सनी कपूर से शादी करने जा रही हैं. 11 और 12 दिसंबर को मुंबई में इनकी शादी है. 16 दिसंबर को दिल्ली में भी एक फंक्शन होना है.
गुनीत मोंगा को लल्लनटॉप सिनेमा की तरफ से शादी के लिए ढेर सारी बधाई और प्यार.
वीडियो देखें: इरफान खान की बात कर रहे थे सौरभ द्विवेदी, बाबिल समेत जनता की आंखें नम हो गईं