The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Grammy Awards 2024: Shankar Mahadevan, Zakir Hussain and Rakesh Chaurasia Wins big

दुनिया के सबसे बड़े म्यूज़िक अवॉर्ड Grammy में शंकर महादेवन, ज़ाकिर हुसैन ने अवॉर्ड्स की झड़ी लगाई

Grammy Awards 2024 भारतीयों के लिए बहुत स्पेशल रहा. मगर हिप-हॉप के तीन सबसे बड़े अवॉर्ड जीतने वाले आर्टिस्ट Killer Mike को पुलिस अवॉर्ड शो के बीच से उठाकर क्यों ले गई?

Advertisement
Grammy Awards 2024, Rakesh Chaurasia, shankar mahadevan, zakir hussain,
शंकर महादेवन ने इस साल अपना पहला ग्रैमी अवॉर्ड जीता. वहीं ज़ाकिर हुसैन ने एक रात में तीन ग्रैमी जीतने का रिकॉर्ड बना दिया.
pic
अविनाश सिंह पाल
5 फ़रवरी 2024 (Updated: 5 फ़रवरी 2024, 01:53 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रविवार को अमेरिका के लॉस एंजेलिस में Grammy Awards 2024 का आयोजन हुआ. 66वां ग्रैमी अवॉर्ड भारतीयों के लिए काफी खास रहा. यहां Shankar Mahadevan ने अपना पहला ग्रैमी जीता. वहीं दिग्गज तबला वादक Zakir Hussain ने तीन ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम किए. शंकर और ज़ाकिर के बैंड Shakti के एल्बम This Moment ने Best Global Music Album की कैटेगरी में अवॉर्ड जीता. इस बैंड के अलावा बांसुरी वादक Rakesh Chaurasia ने भी दो ग्रैमी अवॉर्ड्स जीते. उन्होंने Best Global Music Performance और Best Contemporary Instrumental Album कैटेगरी में ये अवॉर्ड्स जीते. 

'शक्ति' बैंड में शंकर महादेवन, जॉन मैकलॉफिन, ज़ाकिर हुसैन, वी सेल्वागणेश और गणेश राजगोपालन हैं. इन लोगों ने मिलकर ‘द मोमेंट’ एल्बम में 8 गाने तैयार किए. इसके अलावा ज़ाकिर हुसैन को ‘पश्तो’ गाने में उनके योगदान के लिए Best Global Music Performance का भी ग्रैमी मिला. ये अवॉर्ड ज़ाकिर के साथ बेला फ्लेक, एड्गर मेयर और राकेश चौरसिया को भी दिया गया. इसके अलावा राकेश चौरसिया को बेस्ट कंटेम्परेरी इंस्ट्रूमेंटल एल्बम की कैटेगिरी में 'एस वी स्पीक' के लिए ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. 

ग्रैमी 2024 एक और वजह से चर्चा में रहा. तीन ग्रैमी अवॉर्ड्स जीतने वाले हिप-हॉप आर्टिस्ट किलर माइक को इवेंट के बीच से लॉस एंजेलिस पुलिस हथकड़ी पहनाकर ले गई. किलर माइक ने इस साल हिप-हॉप के तीन सबसे बड़े ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे. उन्होंने बेस्ट रैप सॉन्ग, बेस्ट रैप परफॉरमेंस और ‘साइंटिस्ट्स एंड इंजीनियर्स’ के लिए बेस्ट रैप एल्बम का अवॉर्ड जीता. मगर अवॉर्ड शो के दौरान उनकी किसी से भिड़ंत हो गई. जिसके बाद पुलिस उन्हें अवॉर्ड शो के वेन्यू से ही पकड़कर ले गई. पूरा मामला क्या है, ये अभी साफ नहीं है, जैसे ही हमें पता चलता है, हम आपको अपडेट करेंगे.

अब एक नजर ग्रैमी 2024 की विनर्स लिस्ट पर

बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेस: माइली साइरस (फ्लावर)
बेस्ट पॉप वोकल एल्बम: टेलर स्विफ्ट (मिडनाइट)
बेस्ट एल्बम: SZA (SOS)
बेस्ट परफॉर्मेस : कोको जोन्स (आईसीयू)
रैप एल्बम: किलर माइक (माइकल)
बेस्ट अफ्रीकी म्यूजिक परफॉर्मेस : टायला (वाटर)
पॉप डुओ / ग्रुप परफॉर्मेस: SZA, फीबी ब्रिजर्स (घोस्ट इन द मशीन)
म्यूजिक वीडियो : द बीटल्स, जोनाथन क्लाइड, एम कूपर (आई एम ओनली स्लीपिंग)
ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस : ज़ाकिर हुसैन, बेला फ्लेक,राकेश चौरसिया, एडगर मेयर (पश्तो)
अल्टरनेटिव म्यूजिक एल्बम: बॉयजीनियस (द रिकॉर्ड)
बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम: शंकर महादेवन (शक्ति -द मोमेंट)
प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर, नॉन-क्लासिकल : जैक एंटोनॉफ
प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर,क्लासिकल : ऐलेन मार्टोन
बेस्ट इंजीनियर्ड एल्बम, क्लासिकल : रिकार्डो मुटी और सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा
बेस्ट जैज परफॉर्मेस : समारा जॉय (टाइट)
बेस्ट ब्लूग्रास एल्बम: मौली टर्टल और गोल्डन हाइवे (सिटी ऑफ गोल्ड)
बेस्ट कंटेम्परेरी इन्स्ट्रमेंटल एल्बम: बेला फ्लेक, ज़ाकिर हुसैन, एड्गर मेयर, राकेश चौरसिया (ऐज़ वी स्पीक)
बेस्ट जैज परफॉर्मेंस एल्बम: बिली चाइल्ड्स (द विंड ऑफ चेज़)
बेस्ट प्रोग्रेसिव आर एंड बी एल्बम: SZA (SOS)
बेस्ट कंट्री डुओ/ग्रुप परफॉर्मेंस : जैक ब्रायन, केसी मसग्रेव्स (आई रिमेंबर एवरीथिंग)
बेस्ट रॉक परफॉर्मेस: बॉयजीनियस (नॉट स्ट्रॉन्गएनफ)
बेस्ट मेटल परफॉर्मेस: मेटैलिका (72 सीजन्स)
बेस्ट रॉक सॉन्ग : बॉयजीनियस (नॉट स्ट्रॉन्गएनफ)
बेस्ट रॉक एल्बम: पैरामोर (दिस इज व्हाई)
बेस्ट ऑल्टरनेटिव म्यूजिक परफॉर्मेस : पैरामोर (दिस इज व्हाई)
बेस्ट ऑल्टरनेटिव म्यूजिक एल्बम: बॉयजीनियस (द रिकॉर्ड)
बेस्ट म्यूजिकल थिएटर एल्बम: सम लाइक इट हॉट
बेस्ट कॉमेडी एल्बम: डेव छपैल (व्हाट्स इन अ नेम) 


 

वीडियो: प्रियंका चोपड़ा ग्रैमी पर पहने ड्रेस पर भयंकर ट्रोल हुईं तो ये इंस्टाग्राम पोस्ट कर जवाब दिया

Advertisement