The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Gadar 2 first song Udd Jaa Kaale Kaava released, Netizens applaud it

'गदर 2' का पहला गाना 'उड़ जा काले कावा' आया, लोग बोले - "पुराने दिन फिर याद आ गए"

मेकर्स ने पुराने वाले गाने की फील को बरकरार रखा है.

Advertisement
gadar 2 song udd jaa kaale kaava
मेकर्स पहली फिल्म से जुड़े नॉस्टैल्जिया को भली-भांति समझते हैं. उसके साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहते.
pic
यमन
29 जून 2023 (Updated: 29 जून 2023, 05:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sunny Deol की ब्लॉकबस्टर फिल्म Gadar का इस साल सीक्वल आ रहा है. मेकर्स ने फिल्म को लेकर माहौल टाइट करना शुरू कर दिया है. हाल ही में पहली फिल्म 4k में रिलीज़ की गई. फिल्म में कुछ चीज़ें जोड़ी भी गईं. उसके बाद Gadar 2 का टीज़र आया. अब फिल्म से पहला गाना आया है. टाइटल है ‘उड़ जा काले कावा’. इसी नाम से एक गाना पिछली फिल्म में भी था. पहले लोगों को लग रहा था कि मेकर्स पुराने वाले में कुछ फेरबदल करेंगे. गाने का रीमिक्स वर्ज़न उतारा जाएगा. लेकिन गाने से लोगों को कोई शिकायत होती नहीं दिख रही. इसे हर ओर से पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

पुराना वाला गाना गाया था उदित नारायण और अलका यागनिक ने. मेकर्स जानते हैं कि उनकी आवाज़ ने गाने को कैसे कालजयी बना डाला था. उसके साथ लोगों की यादें जुड़ी हैं. उसी इमोशन को भुनाने के लिए मेकर्स ने नए गाने में भी उन्हीं दोनों की आवाज़ का इस्तेमाल किया है. हालांकि अभी पूरा गाना रिलीज़ नहीं हुआ है. यूट्यूब पर तीन मिनट 18 सेकंड का गाना आया है जहां सिर्फ उदित की आवाज़ सुनाई देती है. क्रेडिट्स में अलका यागनिक का भी नाम है. लेकिन उनके हिस्से वाला गाना अभी नहीं उतारा गया है. इस गाने को रिअरेंज करने का काम किया है मिथुन ने. यानी संगीत आदि में कुछ चीज़ें जोड़ना. आनंद बख्शी ने ओरिजनल गाने के बोल लिखे थे.   

गाने में ओरिजनल सिंगर्स की आवाज़ इस्तेमाल करने का एक्सपेरिमेंट कारगर साबित हुआ. इंटरनेट की जनता गाने से खुश है. इसे पसंद कर रही है. शालिनी नाम की एक यूज़र ने लिखा,

ये गाना उदित नारायण और अलका यागनिक के लिए ही बना है. इसके साथ कोई और न्याय नहीं कर पाता. 

एक यूज़र ने लिखा,

ये गाना मुझे 2001 के दिनों में ले गया. 

बता दें कि ‘गदर’ 15 जून 2001 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. जसवीर नाम के यूज़र ने लिखा,

कितना कमाल का गाना है. मुझे लीरिक्स और म्यूज़िक बहुत पसंद आए. ये पुराने गाने वाली फील दे रहा है. उदित नारायण और अलका यागनिक बेस्ट ड्यूएट सिंगर हैं. 

गाने के वीडियो में हम तारा और सकीना को देखते हैं. तारा सारंगी बजा रहा है. पुराने गाने के फ्लैशबैक आंखों के सामने आते हैं. मेकर्स फिल्म के नॉस्टैल्जिया को पूरी तरह भुनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे. तारा और सकीना के बीच कुछ और स्वीट मोमेंट्स दिखते हैं. हालांकि वीडियो एक ट्रैजिक नोट पर खत्म होते दिखाया गया है. तारा किसी की कब्र के बगल में बैठकर रो रहा होता है. यही सीन फिल्म के टीज़र में भी था. लोगों को लगा कि वो सकीना की कब्र के पास बैठा है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि सकीना की मौत नहीं होती. और वो किसी और किरदार की कब्र है.   
     
      
 

वीडियो: गदर 2 के नए टीज़र और गाने को लेकर क्या अपडेट आया है

Advertisement