The Lallantop
Advertisement

सुबह-सुबह 'फाइटर' देखकर निकली जनता क्या बोली?

'फाइटर' की अडवांस बुकिंग की बात करें तो रिलीज़ से पहले देशभर में Fighter की करीब तीन लाख टिकटें बिक चुकी थीं.

Advertisement
Fighter Movie
'फाइटर' में पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण एक साथ दिखाई देने वाले हैं.
pic
मेघना
25 जनवरी 2024 (Published: 10:25 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पूरे गाजे-बाजे के साथ Hrithik Roshan, Deepika Padukone की फिल्म Fighter सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. देशभर के थिएटर्स के बाहर 'फाइटर' देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा है. लोग इसलिए एक्साइटेड हैं क्योंकि वो Shahrukh Khan की Pathaan के बाद Siddharth Anand की अगली फिल्म देखना चाहते हैं. पहली बार ऋतिक और दीपिका को एक साथ स्क्रीन शेयर करते देखना चाहते हैं. तो 'फाइटर' का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद लोगों ने क्या कहा, आइए बताते है.

रंजीव चितरंजन नाम के एक यूज़र ने लिखा,

''फाइटर एक मास्टरपीस और मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म है. जिसमें एक्शन है, ड्रामा है, इमोशन्स हैं और देशभक्ति भी है. ऋतिक की परफॉर्मेंस से लेकर इसका डायरेक्शन सब बढ़िया है.''

आतिफ सिद्दिकी नाम के एक यूज़र ने लिखा,

''ये फिल्म आपको एक इमोशनल नॉस्टैलजिया फील कराएगी. आपके अंदर रोमांच भर जाएगी. ऋतिक ने बढ़िया काम किया है. दीपिका और अनिल भी बहुत अच्छे लगे हैं.''

एक ने लिखा,

''इंटरवल तक फिल्म बहुत इंगेजिंग और बढ़िया है. इसका स्क्रीन प्ले भी शानदार है. सभी एक्टर्स की एक्टिंग अच्छी है. दीपिका पादुकोण सारा अटेंशन ले गई हैं और ऋतिक रोशन फिल्म की यूएसपी हैं. सिद्धार्थ आनंद का डायरेक्शन कमाल का है.''

एक ने कहा,

''ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के बीच की केमेस्ट्री बहुत मज़ेदार है. फिल्म का एक्शन, वीएफएक्स, सिनेमेटोग्राफी, बीजीएम, स्टोरी लाइन, डायरेक्शन सब कमाल है.''

एक यूज़र ने लिखा,

''फाइटर में सबकुछ है. स्टार पावर, स्टाइल, स्केल, गाने और ढेर सारे सरप्राइज़. सबसे ज़रूरी चीज़ इसमें ऋतिक रोशन हैं. जो अपने एक्शन अवतार में लौट आए हैं. ये फिल्म साल 2024 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी. ये फिल्म इंडिया एक्शन सिनेमा को बदल देगी.''  

कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें 'फाइटर' बिल्कुल अच्छी नहीं लगी. एक यूज़र ने लिखा,

''एक शब्द में कहूं तो मैं निराश हुआ. खराब वीएफएक्स. देशभक्ति वाली फिल्म में इमोशनल टच मिसिंग था. डायलॉग्स भी अच्छे नहीं थे.''

'फाइटर' की अडवांस बुकिंग की बात करें तो रिलीज़ से पहले देशभर में इसकी करीब तीन लाख टिकटें बिक चुकी थीं. सैकनिल्क डॉट कॉम के मुताबिक इंडिया में फिल्म की 2.7 लाख से ज़्यादा टिकटों की अडवांस बुकिंग हो चुकी थी. इसमें फिल्म के 2D, 3D, आईमैक्स 3D, 4DX 3D वर्ज़न के टिकट भी शामिल है. इससे फिल्म ने 9 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक फिल्म पहले दिन 30 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है.

'फाइटर' में दीपिका पादुकोण के साथ ऋतिक रौशन, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, संजीदा शेख और अक्षय ओबेरॉय जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. 'फाइटर' के बाद दीपिका 'कल्कि 2898 AD' और 'सिंघम अगेन' जैसी फिल्मों में दिखाई देने वाली हैं. इसके अलावा वो हॉलीवुड फिल्म 'इंटर्न' के हिंदी रीमेक की शूटिंग भी शुरू करने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन नज़र आएंगे.  

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement