The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Feroz Nadiadwala is making a movie on Mahabharat, Akshay Kumar and Ajay Devgn might star

700 करोड़ में महाभारत पर बनेगी फिल्म, अक्षय, अजय, रणवीर हो सकते हैं फिल्म का हिस्सा!

मेकर्स 'महाभारत' को Game of Thrones, Lord of the Rings और Harry Potter की तर्ज पर बनाना चाहते हैं. उसी ग्रैंड लेवल पर.

Advertisement
mahabharat, ajay devgn, akshay kumar, ranveer singh
पहली तस्वीर महाभारत से. दूसरी तरफ फिल्म 'सूर्यवंशी' के प्रमोशन के दौरान अजय, अक्षय और रणवीर.
pic
श्वेतांक
13 सितंबर 2022 (Updated: 13 सितंबर 2022, 06:38 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लंबे इंतज़ार के बाद फाइनली 'महाभारत' पर फिल्म बनने जा रही है. 700 करोड़ रुपए के भारी-भरकम बजट तय हुआ है. इस फिल्म में अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे सुपरस्टार्स नज़र आ सकते हैं. इसे 5D फॉरमैट में बनाया जाएगा.

'फिर हेरा फेरी' और  'वेलकम' जैसी फिल्में बना चुके प्रोड्यूसर फिरोज़ नाडियाडवाला 'महाभारत' पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा में छपी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर पिछले 4-5 साल से काम चल रहा है. इसके प्री-प्रोडक्शन के लिए मेकर्स एकाध साल और लेना चाहते हैं. उसके बाद फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. 2025 में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड इस फिल्म को पैन इंडिया लेवल पर बनाया जाएगा.

फिल्ममेकर फिरोज़ नाडियाडवाला ने पिछले दिनों ‘हेरा फेरी 3’ बनाने की घोषणा की थी.

इससे पहले 1965 में महाभारत' नाम की फिल्म बनी थी. जिसे फिरोज़ के पिता ए.जी. नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया था. इसमें प्रदीप कुमार, पद्मिनी और दारा सिंह जैसे एक्टर्स ने काम किया था. फिल्म बड़ी सफल रही थी. बीते दिनों D23 एक्सपो में डिज़्नी ने भी महाभारत पर वेब सीरीज़ बनाने की घोषणा की है. और अब फिरोज़ नाडियाडवाला ने पिक्चर बनाने की घोषणा कर दी. बॉलीवुड हंगामा ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया कि इस फिल्म का बजट 700 करोड़ रुपए से ऊपर बताया जा रहा है. मेकर्स इसे Game of Thrones, Lord of the Rings और Harry Potter की तर्ज पर बनाना चाहते हैं. उसी ग्रैंड लेवल पर. 

फिरोज़ नाडियाडवाला की इस फिल्म की कास्टिंग पर जल्द काम शुरू होने वाला है. मेकर्स अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह, अनिल कपूर और नाना पाटेकर जैसे एक्टर्स को फिल्म में लेना चाहते हैं. ये देखना होगा कि कौन सा एक्टर, कौन सा मायथोलॉजिकल किरदार निभाता है. हिंदी के अलावा फिल्म में साउथ इंडस्ट्री से भी एक्टर्स लिए जाने हैं. लीडिंग लेडीज़ के रोल में भी इंडस्ट्री की टॉप हीरोइन्स को कास्ट करने की तैयारी चल रही है. फिल्म के डायरेक्टर की भी तलाश जारी है. अभी ये फिल्म सिर्फ राइटिंग के लेवल पर है. जल्द ही इसके प्रोडक्शन पर काम शुरू किया जाएगा. 

‘सूर्यवंशी’ की रिलीज़ के दौरान थिएटर्स खुलने के एडवर्टिज़मेंट में अजय देवगन, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह. इस फिल्म में इन तीनों एक्टर्स ने साथ काम किया था.

बॉलीवुड हंगामा की उसी रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि इस फिल्म का सेलिंग पॉइंट VFX नहीं बल्कि स्टोरीटेलिंग होगी. कैरेक्टर्स, इमोशन और डायलॉग्स पर मजबूती से काम किया जा रहा है. बैकग्राउंड स्कोर किसी भी फिल्म को देखने के अनुभव को समृद्ध बनाता है. 'महाभारत' का बैकग्राउंड म्यूज़िक लॉस एंजेलिस में रिकॉर्ड किए जाने की खबरें हैं.

इसे भारतीय सिनेमा इतिहास के सबसे बड़े प्रोजेक्ट के तौर पर प्लान किया जा रहा है. फिल्म के एक्शन और वॉर वाले सीक्वेंस के लिए  VFX का काम एक अमरीकी कंपनी को सौंपे जाने की भी बात कही जा रही है. फिल्म की टैगलाइन तक तय कर ली गई है. 'महाभारत' पर बन रही फिल्म का टैगलाइन होगी- Right Over Might.  

अब तक इस फिल्म के बारे में किसी को कुछ नहीं पता था. अचानक इस फिल्म से जुड़ी इतनी सारी जानकारियां आ गई हैं कि यकीन नहीं हो रहा. मगर जो भी होना है, वो तीन साल के बाद होना है. 'महाभारत' की शूटिंग 2025 में शुरू करने की तैयारी है. अगर सबकुछ समय पर हो गया, तब भी ये पिक्चर 2026 या 27 से पहले रिलीज़ नहीं हो पाएगी.   

वीडियो देखें: रामायण मूवी 'आदिपुरुष' की कहानी जिसे बनाने में ओम राउत को 400 करोड़, 21 साल लगे

Advertisement