The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Fawad Khan and Sanam Saeed starrer series Barzakh will be premiered at Series Mania festival in France

क्या है पाकिस्तानी सीरीज़ 'बरज़ख', जिसके लिए फवाद खान और सनम सईद 8 साल बाद साथ लौटे हैं?

फवाद और सनम ने 'ज़िंदगी गुलज़ार है' नाम के ब्लॉकबस्टर शो पर साथ काम किया था. अब उनका 'बरज़ख' नाम से शो आ रहा है.

Advertisement
barzakh, fawad khan, sanam saeed
'बरज़ख' के एक सीन में फवाद और सनम. दूसरी तरफ 'ज़िंदगी गुलज़ार है' के एक सीन में फवाद और सनम.
pic
श्वेतांक
9 फ़रवरी 2023 (Updated: 9 फ़रवरी 2023, 03:26 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Fawad Khan और Sanam Saeed की जोड़ी एक बार फिर लौट रही है. Zindagi Gulzar Hai जैसा ब्लॉकबस्टर शो देने के बाद ये लोग इस बार Barzakh के साथ आए हैं. 'बरज़ख' पाकिस्तानी वेब सीरीज़ है, जिसे Zindagi चैनल ने बनाया है. 'बरज़ख' को फ्रांस में होने वाले Series Mania फेस्टिवल में प्रीमियर किया जाना है. ये फेस्टिवल 21 से लेकर 23 मार्च तक चलने वाला है.

'बरज़ख' की कहानी पाकिस्तान की हुंजा वैली में सेट है. इस इलाके को काफी रहस्यमयी माना जाता है. यहां के बारे में कई दंतकथाएं चलती हैं. इसलिए इस सीरीज़ में भी सुपरनैचुरल और जादुई यथार्थवाद के गुण पाए जाएंगे. हालांकि मेकर्स के मुताबिक 'बरज़ख' बुनियादी तौर पर एक फैमिली ड्रामा है. जिसमें प्रेम, किसी करीबी को खोने और बिछोह जैसे मसलों पर बात की जाएगी. इस सीरीज़ में फवाद खान एक सिंगल पैरेंट का रोल कर रहे हैं, जिसका कोई नज़दीकी गुज़र गया है. उसने जो खोया है, उसके अपराधबोध तले दबा हुआ है. वहीं सनम सईद सीरीज़ की फीमेल लीड हैं. थोड़ी मिस्टीरियस है. इसलिए लोग ऐसा मानते हैं कि उसमें कुछ सुपरनैचुरल शक्तियां हैं. वाकई ऐसा है या नहीं, ये तो शो देखने के बाद पता चलेगा.

'बरज़ख' सीरीज़ मैनिया फेस्टिवल में प्रीमियर किए जाने के साथ, कई कॉम्पटीशंस का भी हिस्सा है. इसे इंटरनेशनल पैनोरमा लाइन-अप सेक्शन में दिखाया जाना है. इस सेक्शन में कुल 12 कैटेगरीज़ है, जिसमें अवॉर्ड्स मिलने हैं. 'बरज़ख' को बेस्ट सीरीज़, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट एक्टर जैसी श्रेणियों में नॉमिनेट किया गया है. इसके अलावा ये सीरीज़ स्टूडेंट ज्यूरी अवॉर्ड और ऑडियंस अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेटेड है.

'बरज़ख' को डायरेक्ट किया है आसिम अब्बासी ने. आसिम ने चार शॉर्ट फिल्में बनाने के बाद 2018 में अपना फीचर फिल्म डेब्यू किया. उन्होंने 'केक' नाम की फिल्म डायरेक्ट की थी, जिसमें सनम सईद, आमिना शेख और अदनान मलिक ने लीड रोल्स किए थे. इसके बाद अब्बासी ने खूब पॉपुलर हुई सीरीज़ 'चुड़ैल्स' डायरेक्ट की थी. अब वो 'बरज़ख' लेकर आ रहे हैं.

‘बरज़ख’ की रिलीज़ डेट अभी नहीं अनाउंस की गई है. पाकिस्तान में इसे ज़िंदगी नेटवर्क पर देखा जा सकेगा. इंडिया में इसे 'चुड़ैल्स' की ही तरह Zee5 पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. 

वीडियो: पाकिस्तानी फिल्म 'द लैजेंड ऑफ मौला जट्ट' ने दुनियाभर में उड़ा दिया गर्दा!

Advertisement