The Lallantop
Advertisement

फरहान अख्तर ने बताया, 'डॉन 3' में शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह को क्यों लिया?

फरहान ने हालिया इंटरव्यू में ये भी बताया, वो इस स्थिति में नहीं हैं कि किसी प्रोजेक्ट में किसी एक्टर को रिप्लेस करवा दें.

Advertisement
don 3, shahrukh khan, farhan akhtar,
'डॉन 2' के प्रमोशन के दौरान शाहरुख और फरहान. दूसरी तरफ एक फोटोशूट के दौरान रणवीर सिंह.
pic
श्वेतांक
22 सितंबर 2023 (Published: 07:27 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Farhan Akhtar और Ritesh Sidhwani की कंपनी Excel Entertainment ने अपना सालाना स्लेट लॉन्च किया है. इसमें बताया गया कि अगले कुछ समय में एक्सेल एंटरटेनमेंट की कौन सी फिल्में और वेब सीरीज़ रिलीज़ होने वाली हैं. Ranveer Singh स्टारर Don 3 भी उनकी स्लेट का हिस्सा है. इसी लॉन्च के सिलसिले में फरहान ने एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने Shahrukh Khan के 'डॉन 3' से अलग होने के पीछे की वजहों पर बात की है. फरहान ने कहा, वो अभी उस स्थिति में नहीं हैं कि किसी को किसी प्रोजेक्ट से रिप्लेस करवा सकें.

शाहरुख खान के 'डॉन 3' से अलग होने पर बड़ा हंगामा हुआ. रणवीर सिंह के साथ अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज़ किया गया, तो रणवीर भारी ट्रोल हो गए. लोगों ने कहा कि वो किसी एंगल से शाहरुख की जगह नहीं ले पाएंगे. ख़ैर, वेराइटी के साथ इंटरव्यू में फरहान से इस बाबत सवाल पूछा गया. 'डॉन 3' से शाहरुख के अलगाव पर फरहान ने कहा-

“मैं किसी को भी रिप्लेस करने की स्थिति में नहीं हूं. कई चीज़ें थीं, जो हम कुछ सालों से डिस्कस कर रहे थे. मैं उस कहानी को एक खास दिशा में ले जाना चाहता था. तमाम कोशिशों के बावजूद हम लोग बीच का रास्ता नहीं निकाल पाए. इसलिए हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया. शायद वही हमारे लिए सबसे अच्छा था. तो बस यही है.”

शाहरुख खान की जगह 'डॉन 3' में रणवीर सिंह की कास्टिंग पर फरहान ने कहा-

“मैं रणवीर के इस फिल्म से जुड़ने से बहुत उत्साहित हूं. वो फुल चार्ज हैं और फिल्म शुरू करने के लिए तैयार हैं. ये बड़ी पिक्चर है. अगर किसी एक्टर के पॉइंट ऑफ व्यू से देखेंगे, तो ये किसी के करने के लिहाज से बड़ी चीज़ है. हम उनके इस फिल्म का हिस्सा बनने से बहुत एक्साइटेड हैं. उनकी एनर्जी, हमें भी ऊर्जावान बनाती है.”

खबरें हैं कि 'डॉन 3' की शूटिंग 2024 में शुरू होगी. उससे पहले रणवीर, संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बैजू बावरा' का काम पूरा करेंगे. 'डॉन 3' 2025 में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.

अब बात उनके प्रोजेक्ट स्लेट की. एक्सेल एंटरटेनमेंट की 'फुकरे 3' अगले हफ्ते सिनेमाघरों में लग रही है. इसके अलावा प्रतीक गांधी स्टारर 'अग्नि', इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड ज़ीरो', कुणाल खेमू के डायरेक्शन में बनी 'मडगांव एक्सप्रेस', एक्शन थ्रिलर 'युध्रा' और 'खो गए हम कहां' जैसी फिल्में अभी से लेकर अगले साल रिलीज़ के लिए लाइन्ड अप हैं.

नेटफ्लिक्स पर 'द आर्चीज़' आनी है. 'डब्बा कार्टेल' नाम का एक वेब शो भी आने वाला है. ये नेटफ्लिक्स के लिए एक्सेल की पहली वेब सीरीज़ होगी. एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर उनकी दो सीरीज़ आनी है. पहली है 'मिर्ज़ापुर 3'. इसके अलावा उन्होंने इस प्लैटफॉर्म के लिए 'अनसीन' नाम का एक हॉरर शो भी बनाया है.

ज़ोया अख्तर की कंपनी टाइगर बेबी फिल्म्स के साथ मिलकर एक्सेल ने Angry Young Men नाम की एक डॉक्यू-सीरीज़ बनाई है. ये सलीम-जावेद की दिग्गज राइटिंग जोड़ी के बारे में बात करेगी. इसे तीन पार्ट में बनाया गया है.  

वीडियो: दी सिनेमा शो: डॉन 3 में शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह को देख जनता दो भागों में बंट गई

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement