The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Fahadh Faasil Upset with His Role in Pushpa 2, Says He Does Not Want to Talk About It

'पुष्पा 2' में अपने रोल से नाराज़ फहाद फासिल बोले- "मैं उसके बारे में बात नहीं करना चाहता"

फैन्स भी इस बात से नाराज थे कि मेकर्स ने अल्लू अर्जुन के किरदार को बड़ा दिखाने के लिए फहाद का मजाक बना दिया था. इस पर पहली बार बोले फहाद फासिल.

Advertisement
fahadh faasil, allu arjun, pushpa 2,
फाहद ने 'पुष्पा' की रिलीज के बाद भी कुछ ऐसा ही बयान दिया था.
pic
शुभांजल
25 जुलाई 2025 (Published: 07:11 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Fahadh Faasil को देश के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में गिने जाते हैं. इसलिए जब Allu Arjun स्टारर Pushpa में उनकी कास्टिंग हुई, तो लोग काफी एक्साइटेड हो गए. उन्हें लगा कि स्क्रीन पर दो दमदार एक्टर्स का क्लैश देखने को मिलेगा. मगर जब ये फिल्में रिलीज हुईं, खासकर Pushpa 2, तो पब्लिक निराश हो गई. लोगों को लगा कि इन दोनों फिल्मों में फहाद के टैलेंट को बर्बाद कर दिया गया. फहाद के हालिया इंटरव्यू को देखकर लगता है कि वो भी ‘पुष्पा’ फ्रैंचाइज़ से नाराज़ ही हैं. 

द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बातचीत के दौरान फहाद ने अपनी फिल्मों के बारे में काफी कुछ बताया. इसी बीच उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा,

"मैं किसी को दोष नहीं देना चाहता. लेकिन पिछले एक साल में मैं एक बड़ी फिल्म को लेकर फेल हो गया. इसलिए मैं उसके बारे में बात नहीं करना चाहता. जब कोई चीज आपके कंट्रोल में नहीं हो, तो उसे छोड़ देना ही बेहतर होता है."

हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि वो किस फिल्म की बात कर रहे हैं. लेकिन लोगों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया. सबसे पहली नज़र उनकी 2024 में रिलीज हुई फिल्मों पर डाली गई. उस साल उन्होंने 'आवेशम', 'वेट्टैयन', 'बोगनविलिया' और 'पुष्पा 2' में काम किया था. इनमें से 'आवेशम' और 'बोगनवेलिया' में उनके काम को लोगों ने काफी पसंद किया. 'वेट्टैयन' को भी ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला. मगर 'पुष्पा 2' में उनके रोल से हर कोई निराश नज़र आया. फैन्स का कहना था कि अर्जुन के किरदार को बड़ा दिखाने के लिए मेकर्स ने फहाद का मजाक बना दिया है. इसलिए उनके नाम न लेने के बावजूद जनता को ये समझते देर नहीं लगी कि फहाद इस इंटरव्यू में 'पुष्पा 2' की ही बात कर रहे हैं.  

वैसे, ये पहला मौका नहीं है जब फहाद ने 'पुष्पा' फ्रैंचाइज़ में अपने किरदार को लेकर यूं नाराजगी जताई है. फर्स्ट पार्ट की रिलीज के बाद उन्होंने फिल्म कम्पैनियन से इस बारे में बात की थी. उनके अनुसार, 'पुष्पा' ने उनके करियर में कुछ खास योगदान नहीं दिया है. ना तो इससे उन्हें पैन-इंडिया स्टार का स्टेटस मिला, ना ही इसने उनके आर्टिस्टिक स्किल्स को ही बढ़ाया. ये बात उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार से भी कह दी थी.

वीडियो: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' पर विदेशियों ने दिए रिएक्शन, तारीफ है या तंज ये समझना मुश्किल

Advertisement