तनुश्री ने कहा, इमरान के साथ भाई-बहन वाली केमिस्ट्री, एक्टर बोले-उनके दिमाग में पता नहीं क्या चल रहा
पिछले दिनों Tanushree Dutta ने एक इंटरव्यू में कहा था कि Aashiq Banaya Aapne में उनके और Emraan Hashmi के बीच भाई-बहन वाली केमिस्ट्री थी.

Emraan Hashmi ने अपने करियर में कई रोमांटिक और थ्रिलर फिल्में की हैं. उनकी एक फिल्म जिसकी चर्चा आज भी खूब होती है, उसका नाम है Aashiq Banaya Aapne. Tanushree Dutta के साथ उनकी इस फिल्म के गाने की अलग ही फैन फॉलोइंग है. अपने एक पुराने इंटरव्यू में तनुश्री ने अपनी और इमरान की केमिस्ट्री को भाई-बहन जैसी केमिस्ट्री बताया था. अब इमरान ने तनुश्री के इसी बयान पर रिएक्शन दिया है.
इमरान इन दिनों अपनी सीरीज़ Showtime का प्रमोशन कर रहे हैं. इसी प्रमोशन के चलते इमरान ने Scoop Whoop से बात की. जहां उन्होंने साल 2005 में आई 'आशिक बनाया आपने' फिल्म और तनुश्री के साथ उनकी केमिस्ट्री पर चर्चा की. तनुश्री के भाई-बहन की केमिस्ट्री वाले बयान पर इमरान बोले,
''मुझे बताया गया कि तनुश्री ने तीन हफ्ते पहले ये बयान दिया. मुझे पता नहीं कि उन्होंने सेम टू सेम यही बोला है या क्या. मगर उन्होंने कहा कि हमारे और उनके बीच की केमिस्ट्री भाई-बहन जैसी थी. मुझे नहीं पता कि डायरेक्टर ने उन्हें क्या बताया था, मुझे क्या बताया था. मेरे दिमाग में कुछ और चीज़ें चल रही थीं. उनके दिमाग में कुछ अलग चीज़ें चल रही थीं. मुझे कभी भी इंनसेस्ट (भाई-बहनों के बीच गैर कानूनी यौन संबंध) जैसी कहानी नहीं सुनाई गई. मुझे नहीं पता वो क्या सोच रही थीं, मुझे नहीं पता.''
'आशिक बनाया आपने' की बात करें तो इस फिल्म के टाइटल सॉन्ग के सीन्स खूब वायरल होते हैं. पिछले दिनों फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में जब तनुश्री से इस फिल्म और गाने की बात की गई तो उन्होंने कहा था,
''इंडस्ट्री की कुछ बड़ी और टॉप मोस्ट एक्ट्रेसेस ने स्क्रीन पर किसिंग सीन किया है, लव मेकिंग सीन किया है. उन्हें तो कोई कुछ नहीं कहता. मुझसे सबको दिक्कत हो जाती है. मैं शॉर्ट-स्कर्ट पहनूं या कोई ऐसा सीन कर दूं. एक्टिंग है भाई. उसमें मेरा और इमरान का कुछ पर्सनल नहीं था. मेरी और इमरान की केमिस्ट्री बिल्कुल भाई-बहन जैसी थी. सच में.''
ख़ैर, 'आशिक बनाया आपने' फिल्म की बात करें तो इसे आदित्य दत्त ने बनाया था. उस वक्त इस फिल्म की खूब चर्चा हुई थी. खासकर इसके टाइटल सॉन्ग की. मूवी में तनुश्री और इमरान के साथ सोनू सूद भी थे. पिक्चर ने बॉक्स ऑफिस पर 93 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
वीडियो: बैठकी: इमरान हाशमी ने फिल्मों में इंटीमेट सीन्स, ऐश्वर्या राय, सलमान खान और शाहरुख खान पर क्या खुलासे किए?