The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Emiway Bantai faces death threats and 1 crore ransom from Lawrence Bishnoi gang after tribute to Sidhu Moosewala

सिद्धू मूसेवाला के सम्मान में एमिवे बंटाई ने गाना बनाया, लॉरेंस ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दे दी

सिद्धू मूसेवाला पर गाना बनाने के बाद एमिवे बंटाई को एक मैसेज आया.

Advertisement
Sidhu Moose wala, Emiway Bantai
सिद्धू मूसेवाला की बरसी पर उन्हें म्यूजिकल ट्रिब्यूट देने वाले रैपर एमिवे बंटाई को जान से मारने की धमकी दी गई है.
pic
अंकिता जोशी
29 मई 2025 (Published: 08:55 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Emiway Bantai के नाम से मशहूर रैपर मुहम्मद बिलाल शेख को जान से मारने की धमकी दी गई है. मुंबई पुलिस के अनुसार आरोपी ने खुद की पहचान कैनडा में रहने वाले Goldy Brar के तौर पर दी है. जो कुख्यात गैंगस्टर Lawrence Bishnoi का ख़ास है. धमकी देते हुए उसने अमेरिका स्थित रोहित गोदारा का भी नाम लिया, जो बिश्नोई का एक और करीबी माना जाता है. एमिवे को ये धमकी सिद्धू मूसेवाला को म्यूजिकल ट्रिब्यूट देने से एक दिन पहले 25 मई को मिली. उनकी म्यूजिक कंपनी बंटाई रिकॉर्ड्स के नाम पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आया. इसमें उनसे एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई. और जान से मारने की धमकी दी गई. बंटाई ने NRI कोस्टल पुलिस स्टेशन में शिकायत इसकी दर्ज कराई है. मामले की जांच चल रही है. 

दरअसल एमीवे बंटाई ने 26 मई को सिद्धू मूसेवाला की तीसरी बरसी पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए एक गाना रिलीज़ किया. टाइटल है 'ट्रिब्यूट टु सिद्धू मूसेवाला'. एमिवे के फोन पर आए मैसेज में लिखा था-

“मैं गैंगस्टर गोल्डी बराड़ हूं. तुम्हारे सिंगर के पास 24 घंटे हैं. मुझे एक करोड़ रुपए चाहिए, नहीं तो मैं उसे मार डालूंगा.”

एमिवे ने अपना गाना रिलीज़ करके मूसेवाला के लिए ये भी कहा था -

"मूसेवाला एक कलाकार से कहीं बढ़कर हैं. वो एक आंदोलन हैं. उनकी आवाज़, उनका संदेश और उनकी भावना मुझे और कई अन्य लोगों को हर दिन प्रेरित करती है. 'ट्रिब्यूट टु सिद्धू मूसेवाला' उस व्यक्ति के प्रति प्यार और सम्मान दिखाने का मेरा तरीका है, जिसने अपने तरीके से पूरे खेल को बदल दिया. सिद्धू और मैंने वास्तव में कोलैब करने के बारे में बात की थी. यह कुछ ऐसा था, जो हम दोनों चाहते थे. यह श्रद्धांजलि उस सपने को हकीकत बनाने का मेरा तरीका है."

याद दिला दें कि 29 मई 2022 को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस साजिश का मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई बताया गया, जो 2014 से जेल में है. गोल्डी बराड़ ने भी इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी.

कौन हैं एमिवे बंटाई 
एमिवे बंटाई रैपर और सिंगर हैं. उन्होंने साल 2013 में करियर की शुरुआत की थी. रैपर रफ्तार के साथ विवाद और उनके खिलाफ बनाए डिस ट्रैक से एमिवे बंटाई को खूब पॉपुलैरिटी मिली. 2019 में आया उनका गाना ‘मचाएंगे’ उनके लिए ब्रेकथ्रू साबित हुआ. 

वीडियो: सिद्धू मूसेवाला को लेकर लिखी किताब में ऐसा क्या लिखा गया कि पिता ने सीधे FIR करवा दी?

Advertisement