The Lallantop
Advertisement

'डंकी' की रिलीज पर थिएटर्स के बाहर जलसा, मूवी देखने वालों ने फिल्म के बारे में क्या बताया?

फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखकर शाहरुख खान ने ट्वीट कर सभी को थैंक यू बोला है. लिखा- उम्मीद है कि डंकी आप सभी को एंटरटेन करेगी.

Advertisement
dunki movie release celebration at theatres fans reaction review srk thankyou post
डंकी के रिलीज पर फैन्स ने धूम मचा दी (फोटो- X)
pic
ज्योति जोशी
21 दिसंबर 2023 (Updated: 21 दिसंबर 2023, 08:51 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फिल्म डंकी (Dunki) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फर्स्ट डे का फर्स्ट शो देखने के लिए जुटे फैन्स का उत्साह देखने लायक है. थिएटर्स के बाहर सेलिब्रेशन का माहौल है. मुंबई के गेयटी गैलेक्सी थिएटर के बाहर शाहरुख (Shahrukh Khan) का एक ग्रैंड कट-आउट लगा हुआ दिखा. आतिशबाजी का भी बढ़िया इंतजाम किया गया है. थिएटर में शाहरुख की एंट्री पर लोग सीटियां बजा बजाकर नाच रहे हैं. फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

फैन्स का ये रिएक्शन शेयर करते हुए शाहरुख खान ने एक पोस्ट में लिखा,

थैंक यू दोस्तों. आपका शो रहे. आशा करता हूं कि #Dunki से आप सभी का मनोरंजन होगा.

शाहरुख खान यूनिवर्स फैन क्लब नाम का पेज देश के अलग-अलग कोनों से जश्न के फोटो-वीडियो शेयर कर रहा है. गेयटी गैलेक्सी में पहला शो सुबह 5:55 बजे पर रखा गया. थिएटर के बाहर सुबह-सुबह पहुंचे फैन्स ने जिस तरह से शाहरुख की फिल्म का स्वागत किया, वो नजारा अद्भुत है.

एक जगह पर फैन्स डंकी के झंडे लेकर ढोल नगाड़े पर नाचते दिख रहे हैं. 

एक यूजर ने थिएटर के अंदर फिल्म के लुट-पुट गाने पर ऑडियंस का रिएक्शन शेयर किया है. गाने पर फैन्स अपनी सीट पर चढ़ चढ़कर कनफेटी उछालते नजर आए.

पिच्चर देखकर थिएटर से निकले लोग क्या बता रहे हैं, वो भी सुन लेते हैं. 

बता दें, 'डंकी' में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विकी कौशल, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर और धर्मेंद्र जैसे एक्टर्स ने काम किया है. इस फिल्म को राजकुमार हीरानी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी सन 1995 के पंजाब में सेट है. हार्डी नाम का एक नौजवान और उसके चार दोस्तों को लंदन जाना है. लेकिन अंग्रेजी ना बोल पाने के चलते वो कानूनी तरीके से जाने योग्य नहीं पाए जाते हैं. अब ये लोग 'डंकी फ्लाइट' नाम के गैर-कानूनी तरीके से लंदन पहुंचने की कोशिश करते हैं. रास्ते में कई परेशानियां आती हैं.

अगर आपने भी डंकी देख ली है तो नीचे कॉमेंट में फिल्म पर अपनी राय जरूर लिखकर बताएं. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख की 'डंकी', प्रभास की 'सलार' की एडवांस बुकिंग आंकड़ों में कुछ नंबर्स का अंतर

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement