The Lallantop
Advertisement

राजू कलाकार के साथ 'दिल पे चलाई छुरियां' का नया वीडियो आया, लोग बोले - "अब इंटरनेट टूटेगा"

नए वर्ज़न को भी सोनू निगम ने ही अपनी आवाज़ दी है. कुछ दिन पहले सोनू ने राजू कलाकार के साथ एक रील भी शेयर की थी, जहां इस कोलैब को टीज़ किया था.

Advertisement
dil pe chalai churiya, raju kalakaar, anjali arora, rishabh, rajan arora, deepak garg
ओरिजनल गाना 'बेवफा सनम' फिल्म के एल्बम का हिस्सा था.
pic
शुभांजल
14 जुलाई 2025 (Published: 01:43 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Dil Pe Chalai Churiya गाने को रीक्रिएट कर Raju Kalakaar अब बॉलीवुड तक पहुंच गए हैं. चंद दिनों पहले उन्होंने इस गाने के ओरिजिनल सिंगर Sonu Nigam के साथ कोलैब भी किया था. अब T-Series ने इस गाने का एक नया वीडियो वर्ज़न रिलीज़ किया है. राजू के अलावा इस वीडियो में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स Anjali Arora, Rajan Arora, Rishabh और Deepak Garg भी दिखाई दे रहे हैं.

दरअसल ये गाना 30 साल पहले आई 'बेवफा सनम' फिल्म के एल्बम में शामिल था. मगर हाल ही में ये अचानक वायरल हो गया. वो भी सोनू निगम नहीं, बल्कि राजू भट्ट उर्फ राजू कलाकार की वजह से. राजू के दोस्त ने उनकी आवाज में ये गाना रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर डाला, जहां से ये आग की तरह हर तरफ फैल गया. रेमो डी'सूजा समेत कई कलाकारों ने उनकी आवाज पर रील्स भी बनाई. जिसके बाद अब T-सीरीज ने भी उन्हें अपने म्यूजिक वीडियो में फीचर किया है.

खास बात ये है कि इस वीडियो सॉन्ग में आवाज तो सोनू निगम की ही है. लेकिन राजू खुद भी मार्बल बजाते हुए दिखाई देते हैं. मार्बल की ये आवाज पूरे गाने में बनी रहती है. राजू की जो रील वायरल हुई थी, उसमें भी वो इस गाने पर मार्बल बजा रहे थे. उसके चलते गाने को एक किस्म का नयापन मिल रहा था. इस वजह से T-सीरीज ने नए वर्ज़न के टाइटल में ‘ट्रेंडिंग वर्ज़न’ भी मेंशन किया है. राजू के अलावा 'कच्चा बादाम' फेम अंजली अरोड़ा और इंस्टाग्राम पर फनी रील्स बनाने वाले राजन, ऋषभ, दीपक भी इस वीडियो सॉन्ग में दिखाई दिए हैं.  

राजू ने इससे पहले सोनू निगम के साथ भी एक वीडियो में कोलैब किया था. इसकी वीडियो खुद सोनू ने ही अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड की थी. इसमें दोनों साथ में 'दिल पे चलाई छुरियां' गाना गा रहे थे. इसी दौरान सोनू ने ये हिंट दिया था कि राजू इस गाने का नया वर्ज़न लाने वाले हैं.

राजू कलाकार के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर आज लाखों फॉलोवर्स हैं. मगर उनके लिए ये सब इतना आसान नहीं था. वन इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फेमस होने से पहले तक बड़ौदा में उन्होंने पांच सालों तक घोड़े संभालने का काम किया था. इस दौरान वो बेहद कम पैसों में न केवल घोड़ों की देखभाल करते, बल्कि उनकी साफ-सफाई भी करते. मूलरूप से वो राजस्थान के हैं. मगर गरीबी के चलते गुजरात जाकर बस गए. वो अक्सर कहते हैं कि जिसके पास पैसा है, वो राजा है. जिसके पास पैसा नहीं, वो राजू है. हालांकि उनकी एक रील वायरल होने के बाद दुनिया पूरी तरह बदल गई. उन्होंने टी-सीरीज़ के साथ काम किया. इस गाने के कमेंट सेक्शन में जनता लहालोट हो रखी है. लोग लिख रहे हैं कि पिछली रील की तरह ये गाना भी वायरल होने वाला है. बता दें कि ये नया वर्ज़न 14 जुलाई की सुबह यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. दो घंटे के अंदर इसे तीन लाख से ज़्यादा बार स्ट्रीम किया गया था.   

वीडियो: घोड़ों के अस्तबल से बॉलीवुड एंट्री तक, क्या है राजू कलाकार की कहानी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement