क्या सलमान ने अर्जुन कपूर की वजह से 'नो एंट्री 2' छोड़ दी?
बोनी कपूर ने हाल ही में कहा था कि 'नो एंट्री 2' में सलमान को लाने के लिए उन्हें 10 साल इंतज़ार करना पड़ा.

Boney Kapoor और Anees Bazmee अनाउंस कर चुके हैं कि वो हिट कॉमेडी फिल्म No Entry का सीक्वल बना रहे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसका टाइटल No Entry Mein Entry बताया गया. मगर मेकर्स ने अभी ये कंफर्म नहीं किया. ओरिजनल फिल्म में Salman Khan, Anil Kapoor और Fardeen Khan थे. बताया गया कि ‘नो एंट्री 2’ में Varun Dhawan, Diljit Dosanjh और Arjun Kapoor होंगे. जबकि सलमान खुद कई मौकों पर ये कह चुके थे कि वो ‘नो एंट्री 2’ में नज़र आएंगे. मगर अब वो फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने ये फिल्म क्यों नहीं की, अब उसकी वजह सामने आई है.
रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने कहा,
सच साफ है: सलमान को बोनी कपूर और अर्जुन कपूर से दिक्कत है. इसलिए बोनी के पास 'नो एंट्री में एंट्री' की कास्ट बदलने के अलावा कोई और रास्ता नहीं था.
बाकी बता दें कि बोनी कपूर ने कभी भी ये वजह नहीं बताई कि सलमान इस फिल्म का हिस्सा क्यों नहीं बन सके. हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड से हुई बातचीत में उन्होंने ‘नो एंट्री 2’ की कास्टिंग में आए इस बदलाव पर खुलकर चर्चा की. उन्होंने सलमान समेत बाकी एक्टर्स के साथ इस फ्रैंचाइज़ को जारी ना कर पाने को बड़ा नुकसान बताया. बोनी कहते हैं,
ये हमारा नुकसान है कि हम वही स्टार कास्ट वापस नहीं रख पाए. हम लगभग 8 से 10 साल तक इंतजार करते रहे. लेकिन किसी वजह से ये काम पूरा नहीं हो पाया. हम उन्हें मिस करेंगे. अब हम एक नई शुरुआत करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें नए और यंग एक्टर्स होंगे. लेकिन हां, हमें सलमान, अनिल और फरदीन की कमी ज़रूर महसूस होगी. वो ‘नो एंट्री’ के ओरिजिनल तीन लड़के थे और सभी ने उन्हें खूब पसंद भी किया.
बोनी ने बताया कि वो सलमान व अन्य एक्टर्स को इस फिल्म से जोड़ तो नहीं पाए, उल्टा इस चक्कर में काफी वक्त गुजर गया. अब उन्हें ये पछतावा हो रहा कि फिल्म का सेटअप पूरी तरह बदल जाएगा. इसके बावजूद बोनी फिल्म की ओरिजिनल कास्ट की तारीफ करना नहीं भूले. वो कहते हैं,
सलमान कमाल के इंसान हैं. अनिल भी जबरदस्त इंसान, भाई और एक्टर हैं. फरदीन इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन इंसानों में से एक हैं. मैं उन्हें मिस करूंगा. मगर किसी तरह, अब हम मूव ऑन कर चुके हैं. उम्मीद करता हूं कि ये डिसीजन सही हो.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘नो एंट्री 2’ में वरुण, दिलजीत और अर्जुन के साथ मल्टीपल एक्ट्रेसेज़ नज़र आएंगी. तमन्ना भाटिया और अदिति राव हैदरी का नाम लगातार फिल्म से जुड़ता रहा है. बाकी ये भी कहा गया कि फिल्म में वरुण, दिलजीत और अर्जुन के डबल या ट्रिपल भी रोल हो सकते हैं.
वीडियो: दिलजीत दोसांझ ने वरुण धवन और अर्जुन कपूर की 'नो एंट्री 2' क्यों छोड़ दी?