The Lallantop
Advertisement

'धुरंधर' के गाने में ओरिजिनल सिंगर-कंपोज़र का क्रेडिट मारा, बेटे ने सारी पोल खोल दी

Na De Dil Pardesi Nu गाने के कंपोज़र चरजीत आहूजा के बेटे ने रणवीर सिंह को टैग करके एक पोस्ट किया.

Advertisement
ranveer singh, dhurandhar,
रणवीर के अलावा इसमें अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और संजय दत्त जैसे भारी-भरकम एक्टर्स भी हैं.
pic
शुभांजल
7 जुलाई 2025 (Updated: 7 जुलाई 2025, 03:23 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ranveer Singh की Dhurandhar के पहले टीज़र ने माहौल सेट कर दिया है. इस टीज़र को पसंद किए जाने का बड़ा कारण बैकग्राउंड में बज रहा Na De Dil Pardesi Nu गाना है. इस पंजाबी लोकगीत को ओरिजिनली Charanjit Ahuja ने कम्पोज किया था. मगर 'धुरंधर' के मेकर्स ने टीजर में इसे इस्तेमाल करते वक्त ना उन्हें क्रेडिट दिया, ना ही इस गाने के ओरिजिनल सिंगर्स को. इस बात पर Sachin Ahuja ने रणवीर समेत मेकर्स से शिकायत की है. सचिन खुद एक म्यूजिक डायरेक्टर होने के साथ-साथ चरणजीत सिंह के बेटे भी हैं.

सचिन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में रणवीर सिंग को टैग करते हुए लिखा,

“डियर रणवीर सिंह. मैंने अभी जस्ट आपकी अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' का टीजर देखा. जो गाना आपने इसमें इस्तेमाल किया है, उसे मेरे पिता (चरणजीत आहूजा) ने कम्पोज किया था. इसे ओरिजिनली मोहम्मद सादिक और रणजीत कौर ने गाया है. लिरिक्स बाबू सिंह मान ने लिखे हैं. ये सभी पंजाबी म्यूजिक के लीजेंड हैं. मगर इनमें से किसी को भी गाने के यूट्यूब डिस्क्रिप्शन में क्रेडिट नहीं दिया गया. आपसे रिक्वेस्ट है कि इसे देखिए और सभी प्लेटफॉर्म्स पर उन्हें क्रेडिट दीजिए. शुक्रिया और आभार.”

सचिन ने अपनी बात को पुख्ता करने के लिए क्रेडिट प्लेट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया. जिस वक्त सचिन ने ये पोस्ट शेयर की थी, उस वक्त 'धुरंधर' के वीडियो डिस्क्रिप्शन में ओरिजिनल क्रेडिट नहीं डाले गए थे. मगर इसके कुछ घंटों बाद लोगों ने नोटिस किया कि मेकर्स ने उन्हें श्रेय दे दिया है. ना केवल चरणजीत सिंह को, बल्कि मोहम्मद सादिक, रणजीत कौर और बाबू सिंह मान को भी. सचिन ने इस बात की जानकारी देते हुए भी एक इंस्टा पोस्ट किया. इसमें उन्होंने मेकर्स को क्रेडिट देने का शुक्रिया कहा. हालांकि कई यूजर्स ने कहा कि मेकर्स को ये क्रेडिट पहले ही दे देना चाहिए था. एक अपडेट ये है कि खबर लिखे जाने तक सचिन ने अपने इंस्टा हैंडल से पिछली पोस्ट डिलीट कर दी है. 

जहां तक फिल्म की बात है, 'धुरंधर' को 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' वाले आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है. रणवीर के अलावा इसमें अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और संजय दत्त जैसे भारी-भरकम एक्टर्स भी हैं. कल इसका अनाउंटमेंट टीज़र रिलीज़ किया गया, जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ‘धुरंधर’ 05 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसी दिन प्रभास स्टारर 'द राजा साब' और शाहिद कपूर स्टारर ‘अर्जुन उस्तरा’ भी रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.

वीडियो: 'धुरंधर' का सबसे धाकड़ सीन शूट करने के लिए Ranveer Singh तैयार

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement