The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Dhurandhar: 120 Fall Ill on Ranveer Singh Starrer Film Set, Police Launch Probe

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' के सेट 120 लोग पड़े बीमार, पुलिस ने शुरू की जांच

मेकर्स नहीं चाहते कि ये मामला लंबा खिंचे. क्योंकि 'धुरंधर' पहले ही तय शेड्यूल से देरी से चल रही है.

Advertisement
ranveer singh, akshaye khanna, dhurandhar,
'धुरंधर' की 50 दिन की शूटिंग अभी बाकी है.
pic
शुभांजल
18 अगस्त 2025 (Published: 06:59 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ranveer Singh स्टारर Dhurandhar पर काफी टाइट शेड्यूल में काम चल रहा है. फिल्म के एक बड़े हिस्से की शूटिंग अभी बाकी है. इससे पहले कि उसका काम पूरा होता, सेट पर एक और बड़ी दिक्कत आ गई. फिल्म के लेह शेड्यूल के दौरान क्रू के 120 लोग अचानक बीमार पड़ गए. बताया जा रहा है कि उन्हें फूड पॉइजनिंग हो गई है. पुलिस ने फिल्म के सेट पर पहुंचकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

रिपब्लिक वर्ल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, 'धुरंधर' का पूरा क्रू इस वक्त लेह-लद्दाख में फिल्म की शूटिंग कर रहा है. 17 अगस्त को लेह के गुरुद्वारा पत्थर साहिब के पास भी इसका एक सीक्वेंस शूट हो रहा था. लंच के वक्त तकरीबन 600 क्रू मेम्बर्स को एक साथ खाना सर्व किया गया. खाना खाते ही एक के बाद एक कई लोगों की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई. 

देखते-ही-देखते सेट के 120 क्रू मेंबर बीमार पड़ गए. आशंका जताई गई कि शायद उन्हें फूड पॉइजनिंग हो गई है. इसमें फिल्म की लीड कास्ट से किसी एक्टर के शामिल होने की रिपोर्ट नहीं आई है. संभवत: इसलिए क्योंकि फिल्म के सेट पर लीड एक्टर्स और क्रू के दूसरे सदस्यों को अलग-अलग तरह का खान दिया जाता है. ख़ैर, मामले की जानकारी मिलते ही लेह पुलिस, जिला प्रशासन और फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के साथ शूटिंग लोकेशन पर पहुंच गई. लैब टेस्ट के लिए फूड सैंपल भी लिए गए हैं. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. जल्द ही इस पर और अपडेट सामने आएंगी.

इस घटना से मेकर्स बैकफुट पर आ गए हैं. ‘धुरंधर’ पहले ही अपने तय शेड्यूल से पीछे चल रही है. फिलहाल फिल्म की 50 दिनों की शूटिंग बाकी है. ऐसे में मेकर्स इस फिल्म को किसी भी हाल में बीच अक्टूबर तक पूरा कर लेना चाहते हैं. ताकि 05 दिसंबर को इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सके. खबर है कि मेकर्स इसमें किसी तरह की देरी नहीं चाहते. अगर ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज़ नहीं हो पाती, तो उनके पास 2026 ईद से पहले कोई डेट नहीं है. और अगले साल ईद पर संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ शेड्यूल्ड है. जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विकी कौशल काम कर रहे हैं. ‘धुरंधर’ को आदित्य धर ने लिखा, डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है. रणवीर सिंह के अलावा इसमें आर माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं.

वीडियो: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' के सेट पर दिखा पाकिस्तान का झंडा, लोग बोले- 'इसे भी बैन करो'

Advertisement