प्रभास, अक्षय कुमार और मोहनलाल जैसे सुपरस्टार्स से लैस 'कन्नप्पा' टिकट खिड़की पर धुल गई
फिल्म मंडे टेस्ट में इतनी बुरी तरह फेल हुई है कि आपको अपना रिजल्ट याद आ जाएगा.

एक ऐसी फिल्म जिसमें Prabhas, Akshay Kumar और Mohanlal जैसे सुपरस्टार्स साथ हों, लोग उसे रिलीज से पहले ही हिट मानकर चलते हैं. मगर Vishnu Manchu स्टारर Kannappa के केस में ऐसा होता नहीं दिख रहा है. भारी-भरकम बजट में बनी ये फिल्म न केवल मंडे टेस्ट में फेल हो गई. बल्कि बड़ी तेजी से डिजास्टर बनने की ओर भी बढ़ चुकी है.
'कन्नप्पा' को पेपर से स्क्रीन पर लाने का पूरा आइडिया विष्णु का ही था. ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसे हिट बनाने के लिए वो अलग-अलग इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स को साथ लेकर आए. बावजूद इसके ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिटती चली जा रही है. 'कन्नप्पा' 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ओपिंग लगी मात्र 9.35 करोड़ रुपए की. इतनी बड़ी स्टारकास्ट को देखते हुए ये आंकड़ा कमज़ोर था. उम्मीद ये थी कि वर्ड ऑफ माउथ से फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर तरक्की मिलेगी. मगर अगले चार दिनों में इसकी कमाई घटती ही चली गई.
‘कन्नप्पा’ की प्रति दिन कमाई आप क्रमवार तरीके से नीचे जान सकते हैं-
शुक्रवार- 9.35 करोड़ रुपए
शनिवार- 7.15 करोड़ रुपए
रविवार- 6.9 करोड़ रुपए
सोमवार- 2.3 करोड़ रुपए
टोटल- 25.7 करोड़ रुपए
(नोट- सभी आंकड़े इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क डॉट कॉम के मुताबिक)
आमतौर पर फिल्म का क्या हाल होने वाला है, वो इन तीन दिनों में ही पता चल जाता है. क्योंकि चौथे दिन यानी सोमवार को तो कमाई गिरनी ही है. मगर 'कन्नप्पा' के मामले में गिरावट ज़्यादा रही. इस फिल्म ने अपने पहले सोमवार को मात्र 2.3 करोड़ रुपए कमाए. ये इसकी ओपनिंग डे कलेक्शन की तुलना में 74 परसेंट का ड्रॉप है. इस हिसाब से फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 50 करोड़ रुपए तक भी पहुंचना मुश्किल लग रहा है. फिल्म अब तक अपने बजट का मात्र 12.95 परसेंट पैसा ही वसूल पाई है. ऐसी मूवी जो 200 करोड़ में बनी हो, जिसमें इतने नामी-गिरामी सितारे हों, उसके लिहाज से ये आंकड़े शॉकिंग हैं.
'कन्नप्पा' एक माइथोलॉजिकल एपिक ड्रामा है. इसे मुकेश कुमार सिंह ने डायरेक्ट किया गया है. फिल्म के लीड में विष्णु मंचू हैं, जिन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ इसे लिखा भी है. विष्णु के अलावा इसमें मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, मुकेश ऋषि, प्रीति मुकुंदन, मधु और ब्रह्मानंदम जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है. मोहनलाल, प्रभास और अक्षय ने फिल्म में कैमियो किया है.
वीडियो: 'कन्नप्पा' का टीजर आया, अक्षय कुमार, प्रभास और मोहनलाल साथ नजर आए