The Lallantop
Advertisement

जब 'बाज़ीगर' करने के लिए शाहरुख को दीपक तिजोरी की परमिशन लेनी पड़ी

Shahrukh Khan ने Deepak Tijori के साथ 'अंजाम', 'कभी हां कभी ना' और 'बादशाह' जैसी फिल्मों में काम किया है.

Advertisement
Shahrukh Khan Deepak Tijori
शाहरुख खान और दीपक तिजोरी एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हुआ करते थे.
pic
मेघना
8 अगस्त 2024 (Updated: 10 अगस्त 2024, 09:57 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Jo Jeeta Wahi Sikandar वाले Deepak Tijori इन दिनों बड़े पर्दे से दूर हैं. मगर अपने करियर में उन्होंने कई कमाल की फिल्मों में काम किया. हर तरह के रोल किए. किसी में हीरो बने हैं, किसी में विलन. अब उनकी एक फिल्म आ रही है जिसका नाम है Tipppsy. इसी के प्रमोशन के दौरान दीपक ने अपने को-एक्टर्स Aamir Khan, Shahrukh Khan पर बात की. दीपक ने बताया कि Baazigar फिल्म शाहरुख ने तब तक साइन नहीं की थी जब तक दीपक तिजोरी ने उन्हें परमिशन नहीं दी थी. 

दीपक ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा,

''उन दिनों मैं और शाहरुख खान बहुत क्लोज़ थे. हम साथ में पार्टी करते थे. नाइटक्लब्स में नहीं बल्कि हमारे एक्टर्स गैंग के साथ. मैं उनके घर अक्सर जाता था. उनके साथ समय बिताता था. गौरी से भी मेरी अच्छी जान-पहचान थी. फिर एक दिन मुझे उनके घर पर A Kiss Before Dying फिल्म की वीएचएस कॉपी मिली. (वही जिसका हिंदी अडैप्टेशन बाज़ीगर थी.) अब हम दोनों दोस्त थे और मैं अब्बास-मुस्तन से पहले ही इस फिल्म के बारे में बात कर चुका था. ये मेरे लिए बहुत शॉकिंग था.''

दीपक कहते हैं,

''ये मेरे लिए बहुत शॉकिंग था. उन्होंने बड़े आराम से और हल्के में मुझे बताया कि तुम्हारी फिल्म 'खिलाड़ी' के डायरेक्टर्स ने मुझे ये फिल्म भेजी है. पहले तो मुझे झटका लगा फिर हम दोनों ही हंसने लगे. हम दोनों को पता था कि शाहरुख इस फिल्म के लिए हां तभी कहेगा जब मेरी तरफ से उसे क्लियरेंस मिल जाएगी. फिर मैंने शाहरुख से फिल्म करने को कह दिया और उसने कंफर्म कर दिया. उसके बाद वो रुका ही नहीं.''

वैसे शाहरुख खान ने दीपिक तिजोरी के साथ 'अंजाम', 'कभी हां कभी ना' और 'बादशाह' जैसी फिल्मों में काम किया है. तीनों ही फिल्में अपने समय की कल्ट और सुपरहिट फिल्में रही हैं. दीपक ने आमिर खान के साथ फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' पर भी बात की. बताया कि इस फिल्म के लिए दिया गया उनका ऑडिशन वो पास नहीं कर पाए थे. बाद में आमिर खान के रिकमेंडेशन पर उन्हें रखा गया. इसके अलावा दीपक ने अक्षय कुमार पर भी बात की. 

वीडियो: शाहरुख खान की 'बाज़ीगर' रिलीज़ होने से पहले थिएटर्स हाउसफुल हो गए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement