The Lallantop
Advertisement

एक्टर दीपक तिजोरी के साथ 2.6 करोड़ रुपए का फ्रॉड हो गया!

दीपक का कहना है कि जैसे-जैसे प्रोड्यूसर चैक भेजता, वो बाउंस होते जाते.

Advertisement
khiladi actor deepak tijori fraud
दीपक तिजोरी ने कहा कि वो और एक प्रोड्यूसर साथ मिलकर फिल्म बनाने वाले थे लेकिन प्रोड्यूसर ने गच्चा दे दिया.
pic
यमन
20 मार्च 2023 (Updated: 20 मार्च 2023, 01:48 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

‘खिलाड़ी’ और ‘जो जीता वही सिकंदर’ वाले दीपक तिजोरी के साथ फ्रॉड हो गया है. उनका आरोप है कि एक प्रोड्यूसर उनके 2.6 करोड़ रुपए खा गया. दीपक और वो प्रोड्यूसर साथ मिलकर एक थ्रिलर फिल्म पर पैसा लगा रहे थे. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि वो मोहन नादर नाम के शख्स के साथ एक फिल्म बना रहे थे. मोहन ने फिल्म के लिए दीपक से पैसे लिए. इस शर्त पर कि जल्द लौटा देंगे. मगर दीपक का कहना है कि उन्होंने अब तक पैसे नहीं लौटाए हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक दीपक ने करीब 10 दिन पहले शिकायत दर्ज करवाई थी. उसके आधार पर 15 मार्च को महाराष्ट्र के अंबोली पुलिस स्टेशन में केस रिपोर्ट किया गया. सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर बंदोपंत बनसोड़े ने बताया,

एक्टर (दीपक तिजोरी) और आरोपी ने 2019 में ‘टिप्सी’ नाम की फिल्म के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. आरोपी ने शूट की लोकेशन के लिए पैसे लिए थे. ये पैसा वापस नहीं दिया. जो चैक दीपक को दिए गए वो बाउंस होते रहे. हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और अब तक कोई गिरफ़्तारी नहीं की गई है. 

अपनी शिकायत में दीपक ने बताया था कि मोहन ने सितंबर, 2019 में लंदन की लोकेशन के लिए पैसा लिया था. पैसा लौटाने का वादा किया गया था. इस वजह से दीपक ने उन्हें पैसा दे दिया. दीपक ने FIR में बताया कि साल 2019 में लंदन में ‘टिप्सी’ फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी. लेकिन मोहन नादर ने कभी प्रोजेक्ट पूरा ही नहीं किया और उन्हें 2.6 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया. ‘टिप्सी’ पर काम भले ही रुक गया हो. लेकिन लग रहा है कि जल्द ही फिल्म पूरी होने वाली है. दीपक अपने इंस्टाग्राम पर लगातार पोस्ट शेयर करते हैं, जहां कैप्शन में ‘टिप्सी’ का ज़िक्र होता है. उनके इंस्टाग्राम से ही पता चलता है कि फिल्म का डबिंग संबंधी काम पूरा हो चुका है. उम्मीद है कि इसी साल फिल्म रिलीज़ के लिए तैयार हो जाएगी. 

बाकी उससे पहले उनकी फिल्म Ittar भी आने वाली है. यहां दीपक के साथ ऋतुपर्णा सेनगुप्ता ने काम किया है.   

वीडियो: मैटिनी शो: 'खिलाड़ी' और 'जो जीता वही सिकंदर' वाले दीपक तिजोरी आजकल कहां हैं?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement