कोरोना के आइसोलेशन वॉर्ड में सोशल डिस्टेंसिंग का अब्बा-डब्बा-जब्बा कर दिया
साथ मिलकर नमाज़ पढ़ते दिखे कोरोना के संदिग्ध मरीज़.
Advertisement

तस्वीर हैदराबाद के गांधी हॉस्पिटल की है. मरीज़ सोशल डिस्टेंसिंग भूलकर साथ में नमाज़ पढ़ने लगे. (फोटो- ANI)
हालांकि अभी ये पूरी तरह स्पष्ट नहीं है कि नमाज़ पढ़ते ये सभी तबलीग़ी जमात में शामिल हुए लोग हैं या दूसरे भी हैं. दरअसल तेलंगाना से करीब 1200 लोगों ने दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए उस कार्यक्रम में शिरकत की थी. इनमें से 700 लोगों को अलग-अलग हॉस्पिटल में क्वारंटीन किया गया है. इनमें से अब तक 50 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इतनी बड़ी संख्या में संदिग्धों के सामने आने के बाद तेलंगाना भी कोरोना वायरस का हॉट स्पॉट बनता जा रहा है. हॉट स्पॉट मतलब वो जगह, जहां से किसी बीमारी के ज़्यादा केस सामने आ रहे हैं. राज्य के मुख्यमंत्री ने अपील की है कि जो लोग तबलीग़ी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे, वे ख़ुद आगे आकर अपनी जांच करा लें. देश में पिछले 12 घंटे में 100 से ज़्यादा COVID-19 केस सामने आ चुके हैं.Telangana: People who are under quarantine at Gandhi Hospital in Hyderabad offer namaaz. #COVID19 pic.twitter.com/oT2i3OmW5J
— ANI (@ANI) April 2, 2020
कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाने की ज़रूरत कब और किसे है?