The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Coolie vs War 2: Hrithik Roshan congratulated Rajinikanth on X for completing 50 years in Indin Cinema

'वॉर 2' के साथ 'कुली' के क्लैश से पहले ऋतिक ने रजनीकांत के लिए सोशल मीडिया पर ये क्या लिख दिया?

रजनीकांत की 'कुली' ऋतिक की 'वॉर 2' से काफी आगे चल रही है, इस बीच ऋतिक ने बताया कि रजनीकांत के बारे में सोशल मीडिया पोस्ट किया है.

Advertisement
Rajinikanth in Coolie, Hrithik Roshan in War 2
'वॉर 2' और 'कुली' के रिलीज़ से ऐन पहले ऋतिक ने रजनीकांत के लिए सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट डाली.
pic
अंकिता जोशी
13 अगस्त 2025 (Published: 07:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

War 2 और Coolie के रिलीज़ से ऐन पहले Hrithik Roshan ने Rajinikanth के लिए X पर क्या लिख दिया Coolie ने Advance Booking में क्या कारनामा कर दिखाया है James Gunn की Superman OTT पर कब आएगी Cinema से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें :

#  ऋतिक ने रजनीकांत को बताया अपना पहला गुरु

रजनीकांत ने फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे कर लिए. उन्हें बधाई देते हुए 13 अगस्त को ऋतिक ने X पर एक पोस्ट डाली. लिखा,

"एक एक्टर के तौर पर पहला कदम मैंने आपके साथ चलते हुए रखा.  रजनीकांत सर, आप मेरे पहले टीचर्स में एक हैं, और आज भी प्रेरणा हैं. आपके ऑन-स्क्रीन मैजिक के 50 साल पूरे होने की बधाई!"

ऋतिक रोशन ने रजनीकांत की फिल्म 'भगवान दादा' में चाइल्ड एक्टर के तौर पर काम किया था. 14 अगस्त को ऋतिक और रजनीकांत की फिल्म साथ रिलीज़ होने जा रही है.

#  OTT पर 15 अगस्त को होगा 'सुपरमैन' का प्रीमियर

सिनेमाघरों में 'सुपरमैन' रिलीज़ होने के पांच हफ्ते बाद इसके डिजिटल रिलीज़ की डेट आ गई है. डायरेक्टर जेम्स गन ने X पर इसकी घोषणा की. उन्होंने बताया कि फिल्म 15 अगस्त को OTT पर आएगी. ये एमेज़ॉन प्राइम, एप्पल टीवी और फैन्डैंगो पर स्ट्रीम होगी.

# 'कुली' ने एडवांस बुकिंग में कमा लिए 100 करोड़

रजनीकांत की फिल्मों का 100 करोड़ क्लब में शामिल होना कोई बड़ी बात नहीं. मगर 'कुली' ने एडवांस बुकिंग में ही ये आंकड़ा छू लिया है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक ओपनिंग-डे के लिए इसके 12 लाख 46 हज़ार 828 टिकट बिक चुके हैं. 10 लाख टिकट तो इसके तमिल वर्जन के ही बिके हैं. तेलुगु में ये आंकड़ा 1 लाख रहा. हिंदी बेल्ट में भी 'कुली' की डिमांड तेज़ी पकड़ रही है. पब्लिक डिमांड पर सिंगल स्क्रीन थिएटर्स इसके शो बढ़ा रहे हैं. भारत में इसकी परफॉर्मेंस की बात करें, तो पहले वीकेंड के लिए 'कुली' के 50 करोड़ रुपये के टिकट बिक चुके हैं. वहीं विदेशों में ओपनिंग वीकेंड के लिए इसके 60 करोड़ रुपये के टिकट बुक हुए हैं. ओवरसीज़ में पहले दिन के लिए ही 45 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा दर्ज हुआ है. इस तरह ऋतिक और Jr NTR की 'वॉर 2' से मुकाबले के बावजूद 'कुली' रिलीज़ से पहले ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. अब रजनीकांत के फैन्स को 'लियो' का रिकॉर्ड टूटने की उम्मीदें हैं, जिसने पहले दिन 142 करोड़ 70 लाख रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.

# श्रेया घोषाल ने रिलीज़ किया भजन 'ओ कान्हा रे...'  

जन्माष्टमी से पहले श्रेया घोषाल ने भजन 'ओ कान्हा रे' रिलीज़ किया है. इसमें एक गोपी और कृष्ण के बीच सुंदर संवाद है. सावेरी वर्मा ने इसे लिखा है और श्रेयस पुराणिक ने इसे कम्पोज़ किया है. ये सभी मेजर स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म्स पर अवेलेबल है.

# सिद्धार्थ-जान्हवी की 'परम सुंदरी' का ट्रेलर आया

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ का ट्रेलर आ चुका है. एक रोमैंटिक कॉमेडी फिल्म है. हालांक‍ि सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे 'चेन्नई एक्सप्रेस' और '2 स्टेट्स' की कॉपी भी बता रहे हैं. तुषार जलोटा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 29 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी.

# फिल्म 'एक चतुर नार' के दो मोशन पोस्टर रिलीज़

नील नितिन मुकेश और दिव्या खोसला स्टारर थ्रिलर फिल्म 'एक चतुर नार' के दो मोशन पोस्टर रिलीज़ किए हैं. टी-सीरीज़ की इस फिल्म में यशपाल शर्मा, सुशांत सिंह और छाया कदम भी ज़रूरी किरदारों में हैं. उमेश शुक्ला के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 

वीडियो: 'वॉर 2' की एडवांस बुकिंग देख मेकर्स सिर पीट लेंगे!

Advertisement