रिलीज़ से पहले ही रजनीकांत-लोकेश की 'कुली' की पूरी कहानी खुल गई!
रजनीकांत की 'कुली' में मेकर्स आमिर खान को सरप्राइज़ की तरह पेश करना चाहते थे. मगर पिक्चर का पूरा प्लॉट ही पता चल गया.

Rajinikanth स्टारर Coolie के मेकर्स फिल्म की कहानी और उसके किरदारों को टॉप सीक्रेट रखना चाहते थे. वो Aamir Khan के Cameo को भी आखिरी तक रिवील नहीं करना चाहते थे. Lokesh Kanagaraj ने भी चुप्पी साध रखी थी. मगर उनका सीक्रेट, सीक्रेट रह नहीं सका. रिलीज़ से तकरीबन एक महीने पहले फिल्म की पूरी कहानी खुल गई. रजनीकांत और आमिर के कैरेक्टर क्या होंगे, ये भी पता चल गया.
लेटरबॉक्स्ड और फैनडैंगो ने ‘कुली’ की कहानी का पूरा सार पब्लिक को बता दिया है. सिनेमा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लेटरबॉक्स्ड के मुताबिक ‘कुली’ में रजनीकांत एक माफिया सरगना बने हैं. उनके किरदार का नाम है देवा. ये गैंग काफी समय से एक्टिव नहीं है. देवा इसी पुरानी गैंग को फिर से खड़ा करने का प्लान बनाता है. इस सिनॉप्सिस में लिखा है,
“एक स्मगलर पुरानी गोल्डन घड़ियों में छिपी चोरी की तकनीक का इस्तेमाल अपने गिरोह को ज़िंदा करने के लिए करता है. मगर अपना एंपायर दोबारा खड़ा करने के उसके प्लान में कई उलझनें आ जाती हैं. अपराध और लालच उसके प्लान को नया मोड़ दे देते हैं.”
वहीं अमेरिका के टिकटिंग प्लटफॉर्म फैनडैंगो पर कहानी और विस्तार से बताई गई है. इस पर लिखा है,
“ये एक ऐसे शख्स के बदले की कहानी, जो अतीत की ग़लतियों को सुधारना चाहता है. और ऐसा करते हुए वो अपने अस्तित्व को नया आकार देना चाहता है. दर्शक उसकी उथल-पुथल से भरा ये सफ़र फिल्म में देखेंगे.”
फिल्म के प्रमोशनल मटीरियल में घड़ियां और गोल्ड इफ़रात में दिखाई गईं हैं. पूरा विजुअल ब्लैक एंड व्हाइट रखा गया है. मगर गोल्ड को कलर में दिखाया. यहीं से ये हिंट मिला था कि कहानी में गोल्ड का ज़रूरी रोल है. मगर इन प्लैटफॉर्म्स ने कहानी की कुछ परतें खोली हैं.
‘कुली’ साल की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक है. हालांकि ये लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स (LCU) का हिस्सा नहीं है. जिसमें ‘कैथी’, ‘विक्रम’ और ‘लियो’ जैसी फिल्में हैं. मगर ‘कुली’ में भी लोकेश ने अपनी पूरी ताक़त लगाई है. रजनीकांत के साथ ये लोकेश की पहली फिल्म है. इससे पहले आई उनकी फिल्म ‘लियो’ सुपरहिट रही थी. इसी सिलसिले को क़ायम रखने के लिए लोकेश ने फिल्म बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. चाहे कास्ट हो या म्यूजिक. हर पहलू पर वो उन्हें लाए हैं अपने-अपने फील्ड के दिग्गज हैं. रजनीकांत और आमिर खान के अलावा नागार्जुन, श्रुति हासन, सत्यराज, उपेंद्र और शौबिन शाहिर भी इसमें ज़रूरी किरदारों में हैं. अनिरुद्ध रविचंदर ने फिल्म का म्यूजिक दिया है. ‘कुली’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इसी दिन ऋतिक रौशन और NTR Jr. स्टारर ‘वॉर 2’ भी रिलीज़ होने वाली है.
वीडियो: 'कुली' के मेकर्स ने तोड़ दिया बड़ा नियम, आमिर खान के पोस्टर की इतनी चर्चा क्यों?