The Lallantop
Advertisement

रिलीज़ के साथ ही नया रिकॉर्ड बनाएगी रजनीकांत की 'कुली'

रजनीकांत की 'कुली' को मेकर्स ग्लोबल लेवल तक ले जाना चाहते हैं, जिसकी तैयारियां चल रही हैं.

Advertisement
coolie
'कुली', 14 अगस्त को देश और दुनिया में रिलीज़ होने वाली है.
pic
मेघना
6 जुलाई 2025 (Published: 06:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Lokesh Kanakaraj और Rajinikanth की Coolie को लेकर माहौल सेट हो चुका है. फिल्म से लगातार कुछ ना कुछ अपडेट्स आ रहे हैं. बीते दिनों इसी फिल्म से आए Aamir Khan के पोस्टर ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. अब रिपोर्ट्स हैं कि रजनीकांत के मेकर्स एक नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रहे हैं. अगर सबकुछ ठीक रहा तो 'कुली' वो पहली इंडियन फिल्म बन जाएगी जो ओवरसीज़ के करीब 100 देशों में रिलीज़ होगी.

‘कुली’, 14 अग्स्त को रिलीज़ के लिए शेड्यूल है. ओवरसीज़ मूवी डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी Hamsini Entertainment ने 'कुली' के ओवरसीज़ राइट्स खरीदे हैं. यानी फिल्म को भारत के बाहर जिन-जिन देशों में भी दिखाया जाएगा, उसे ये कंपनी ही डिस्ट्रिब्यूट करेगी. न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक ये कंपनी, 'कुली' फिल्म को ग्लोबल लेवल तक पहुंचाना चाहती है. जिसके लिए अलग तरह की प्लानिंग चल रही हैं.

हाल ही में इस कंपनी ने थलपति विजय की फिल्म The Greatest of All Time का ओवरसीज़ डिस्ट्रिब्यूशन किया था. जिसे 40 देशों में रिलीज़ किया गया. इसके बाद Jr. NTR की देवरा को भी इसी कंपनी ने 90 देशों में रिलीज़ किया. अब रिपोर्ट्स हैं कि 'कुली' को 100 देशों में रिलीज़ किए जाने की तैयारी हो रही है. अगर ऐसा होता है तो ये अभी तक की सबसे बड़ी ओवरसीज़ रिलीज़ होगी, किसी भी इंडियन फिल्म के लिए.

हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है. कुछ दिनों पहले ये रिपोर्ट्स ज़रूर आई थी कि 'कुली' के तमिल राइट्स बहुत ज़्यादा दाम में बिके हैं. इसकी कई वजहें हैं. पहले तो रजनीकांत की फैन फॉलोइंग. दूसरा, लोकेश कनगराज के साथ उनका पहला कोलैबरेशन. तीसरा आमिर का फिल्म में हाई-वोल्टेज कैमियो. इन्हीं सब वजहों से ये फिल्म हाई-डिमांड है.

ख़ैर, 'कुली' में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, सत्यराज, उपेन्द्र, साहिर और श्रुति हासन जैसे कलाकार होंगे. कुली की कहानी गोल्ड स्मगलिंग पर बेस्ड होगी. ये लोकेश की लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा नहीं होगी. बल्कि ये एक स्टैंडअलोन फिल्म होगी. इसी पिक्चर के बाद लोकेश, आमिर खान के साथ एक सुपरहीरो वाली फिल्म बनाने जा रहे हैं.

वीडियो: रजनीकांत की फिल्म 'कुली' में होगा आमिर का कैमियो, ये रोल करेंगे

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement