The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Congress Used Kay Kay Menon Clip from Special Ops promotion for Campaign, Actor Calls Them Out

कांग्रेस ने केके मेनन से बिना पूछे वोट चोरी कैम्पेन प्रमोट करवाया, उन्होंने पोल-पट्टी खोल दी

'स्पेशल ऑप्स' के प्रमोशन के इस वीडियो को कांग्रेस के 'वोट चोरी' कैम्पेन के लिए इस्तेमाल किया गया था. केके इसमें हिम्मत सिंह वाले किरदार में दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
kay kay menon,
नेटिजन्स के अलावा कई भाजपा नेताओं ने भी कांग्रेस पर चोरी के आरोप लगाने शुरू कर दिए.
pic
शुभांजल
12 अगस्त 2025 (Published: 07:30 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर लोग ज़्यादा से ज़्यादा क्लिक पाने के लिए अलग-अलग तरह की तरकीबें लगाते हैं. कई बार डीप फेक या AI के ज़रिए, तो कभी एडिटिंग के सहारे. कुछ ऐसा ही Indian National Congress ने भी किया. अपने 'वोट चोरी' कैम्पेन के लिए उन्होंने एक वीडियो बनाई. इसमें एक्टर Kay Kay Menon नज़र आ रहे हैं. ट्विस्ट ये है कि केके ने ऐसा कभी किया ही नहीं था. मगर कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल्स ने उनकी एक क्लिप को अपना कैंपेन प्रमोट करने के लिए इस्तेमाल कर लिया. इस बात का खुलासा खुद केके ने किया है. उन्होंने उस वीडियो खुद कमेंट करके बताया कि ये फेक वीडियो है.

11 अगस्त को कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल पर केके मेनन की एक वीडियो अपलोड हुई. इसमें वो अपने 'स्पेशल ऑप्स' वाले हिम्मत सिंह के किरदार में नज़र आ रहे हैं. वो लोगों को स्क्रॉलिंग बंद करने के लिए कहते हैं. फिर वीडियो एकाएक कट जाती है और एक दूसरा आदमी कांग्रेस के 'वोट चोरी' कैम्पेन को प्रमोट करने लगता है. लोग समझ गए कि कांग्रेस ने केके का ये वीडियो एडिट करके अपने कैंपेन के लिए इस्तेमाल किया है. मगर 24 घंटों के भीतर ही इस वीडियो पर 70 लाख से ज़्यादा व्यूज आ गए.

इंटरनेट पर ये वीडियो आग की तरह वायरल हो गई. इतनी कि केके मेनन के पास भी पहुंच गई. इसे देखकर केके वीडियो के कमेंट सेक्शन में गए और लिखा,

"कृपया ध्यान दें कि मैंने इस विज्ञापन में काम नहीं किया है. 'स्पेशल ऑप्स' के प्रमोशन से मेरी एक क्लिप को एडिट करके बिना मेरी अनुमति के इस्तेमाल किया गया है."

kay kay menon
केके मेनन का कमेंट.

इस बात से कांग्रेस की काफी खिल्ली उड़ने लगी. नेटिजन्स के अलावा कई भाजपा नेताओं ने भी उन पर चोरी के आरोप लगाने शुरू कर दिए. ग़ौर करने वाली बात ये है कि केके ने वीडियो अपलोड होने के कुछ देर बाद ही कमेंट कर अपनी सफाई दे दी थी. मगर कांग्रेस ने दिन गुज़र जाने के बाद भी इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से हटाया नहीं है. इस वीडियो को कांग्रेस द्वारा शेयर किए गए हालिया कॉन्टेन्ट की तुलना में बेहतर रिस्पॉन्स मिला है. खबर लिखे जाने तक इस पर 6.51 लाख लाइक्स और 8.4 हजार कमेंट्स आ गए हैं. वहीं इसे 5.48 लाख बार शेयर किया जा चुका है. 

वीडियो: सिनेमा और थियेटर में क्या अंतर होता है? केके मेनन ने एक्टिंग कर ये बता दिया

Advertisement