The Lallantop
Advertisement

फिल्म 'चुंबक' का टीज़र: एक 45 साल के मंदबुद्धि पुरुष की कहानी जो भूल नहीं पाएंगे

अक्षय कुमार का इस फिल्म से क्या कनेक्शन है?

Advertisement
Img The Lallantop
फिल्म के एक दृश्य में प्रसन्ना के कैरेक्टर में स्वानंद और बालू का पात्र. अक्षय कुमार इस फिल्म के जरिए मराठी सिनेमा से जुड़े हैं. (फोटोः अक्षय/FB)
pic
गजेंद्र
28 जून 2018 (Updated: 28 जून 2018, 09:56 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
1. अक्षय कुमार इस फिल्म को प्रस्तुत कर रहे हैं. मामी फिल्म फेस्ट-2017 में दिखाई जा चुकी ये फिल्म उन्होंने कुछ वक्त पहले देखी थी और उनके दिमाग में चुंबक की तरह ठहर गई. उसके बाद उन्होंने इसे सपोर्ट करने का मन बनाया. उन्होंने ट्विटर पर इसे लेकर एक खुद का वीडियो भी डाला जिसमें मराठी भाषा में बोलते हुए कहा कि इसे प्रस्तुत करने जा रहे हैं.
2. बताया जाता है कि ये पहली मराठी फिल्म है जिसे अक्षय सपोर्ट कर रहे हैं. 'चुंबक' 27 जुलाई को रिलीज हो रही है.
फिल्म के तीन प्रमुख किरदारों के साथ अक्षय.
फिल्म के तीन प्रमुख किरदारों के साथ अक्षय.

3. चुंबक एक नए वक्त की कहानी है. एक 15 साल का लड़का है बालू जो टेबलें साफ करता है, वेटर का काम करता है. पैसे जोड़ता है ताकि अपनी तंगहाल जिंदगी से बाहर निकलकर अपना भविष्य बेहतर कर सके. वह अपना खुद का बिजनेस चालू करने का सपना देखता है. वो सपना देखता है कि गांव के बस स्टैंड पर उसकी गन्ने के जूस की दुकान हो. लेकिन जो पैसे जोड़े थे वो उसके पास से चले जाते हैं. अब वो परेशान है.
4. ऐसे में वो अपने दोस्त डिस्को के साथ मिलकर एक नकली लॉटरी स्कीम निकालता है. कोई इनके झांसे में नहीं आता, सिर्फ एक आदमी आता है जिसका पैसा ये दोनों लूट चुके हैं.
कथा के दो केंद्रीय पात्र - बड़े की तरह जागता बालू और बच्चे जैसी नींद लेता प्रसन्ना.
कथा के दो केंद्रीय पात्र - बड़े की तरह जागता बालू और बच्चे जैसी नींद लेता प्रसन्ना.

5. जब वे दोनों इस आदमी से मिलते हैं तो पाते हैं कि वो 45 साल का पुरुष है लेकिन बच्चे जैसे दिमाग वाला है. भोला है. बालू और उसका धीरे-धीरे अलग तरह का रिश्ता बनता है. ये आदमी कहने को मंदबुद्धि है लेकिन बालू इससे जीवन को लेकर कुछ सीखता है. अंत में उसे फैसला ये करना है कि अपना सपना है उसे पूरा करे या नैतिकता/नेकी के रास्ते पर चले.
6. स्वानंद किरकिरे ने इसमें मंदबुद्धि पुरुष का लीड रोल किया है. किसी फीचर फिल्म में स्वानंद पहली बार लीड रोल कर रहे हैं. इससे पहले 'बदरीनाथ की दुल्हनिया' (2017) और 'हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी' (2003) में उन्होंने छोटे रोल किए हैं. वैसे वो डायलॉग राइटर भी हैं, उन्होंने रजनीकांत की फिल्म 'रोबोट' (2010) के हिंदी संवाद लिखे. 'मसान' जैसी कई फिल्मों में गाने भी गाए. उनकी सबसे बड़ी पहचान गीतकार की है. 'बंदे में था दम' (लगे रहो मुन्नाभाई) और 'बहती हवा सा था वो' (3 ईडियट्स) के लिए बेस्ट लिरिक्स के दो नेशनल अवॉर्ड उन्हें मिल चुके हैं.
7. साहिल जाधव ने फिल्म में बालू की भूमिका निभाई है. उनके दोस्त डिस्को के रोल में संग्राम देसाई हैं.
8. इसके डायरेक्टर हैं संदीप मोदी. उनकी ये पहली फीचर फिल्म है. इससे पहले वो 'नीरजा' (2016) और 'खेलें हम जी जान से' (2010) औऱ 'दिल्ली-6' (2009) जैसी फिल्मों में डायरेक्टर के असिस्टेंट या सहयोगी रहे चुके हैं.
'चुंबक' का टीज़रः

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement