The Lallantop
Advertisement

'चन्ना मेरेया' गाना 'ऐ दिल है मुश्किल' नहीं, सलमान की इस फिल्म के लिए बना था

'चन्ना मेरेया' गाना सलमान खान की फिल्म से रिजेक्ट हुआ, तो इसका मुखड़ा तो वही रहा, मगर लिरिक्स बदल गया.

Advertisement
salman khan, kareena kapoor khan, ranbir kapor,
'चन्ना मेरेया' को आज 27 करोड़ से अधिक बार स्ट्रीम किया जा चुका है.
pic
शुभांजल
14 जुलाई 2025 (Published: 04:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ae Dil Hai Mushkil का Channa Mereya गाना दिल टूटे आशिकों का एंथम बन है. इतना कि लोग Ranbir Kapoor की जगह अक्सर खुद को इमैजिन करने लगते हैं. हाल ही में इस गाने के कंपोज़र Pritam ने इससे जुड़ी इंट्रेस्टिंग किस्सा बताया. उन्होंने बताया कि ये गाना ओरिजिनली Salman Khan की फिल्म Bajrangi Bhaijaan के लिए बनाया गया था. मगर उसे रिजेक्ट कर दिया. इसके बाद ये गाना Ranbir Kapoor स्टारर Ae Dil Hai Mushkil में इस्तेमाल किया गया. 

प्रीतम इस वक्त 'मेट्रो...इन दिनों' फिल्म के गानों को मिल रही प्रतिक्रिया को एंजॉय कर रहे हैं. इसके प्रमोशन के सिलसिले में उन्होंने IANS से बात की. इसी इंटरव्यू में उन्होंने 'चन्ना मेरेया' गाने पर बात की. उन्होंने कहा,

"मैंने 'बजरंगी भाईजान' की उसी सिचुएशन के लिए 'चन्ना मेरेया' बनाया था. लेकिन इसे 'बजरंगी भाईजान' से रिजेक्ट कर दिया गया, जिसके बाद ये गाना 'ऐ दिल है मुश्किल' में चला गया. मुखड़ा तो वही रहा, लेकिन गाने के लिरिक्स अलग हो गए."

'चन्ना मेरेया' गाने को यूट्यूब पर अब तक साढ़े 27 करोड़ से ज़्यादा बार स्ट्रीम किया जा चुका है. रोजाना इसे लगभग 2 लाख बार सुना जाता है. यंग जेनरेशन के बीच इसे एक तरह का कल्ट स्टेटस हासिल है. ये सब नहीं होता, अगर कबीर खान इस गाने को 'बजरंगी भाईजान' में इस्तेमाल कर लेते. तब फूंके हुए आशिकों की बजाय इसे मुन्नी के पर्सपेक्टिव से दिखाया जाता. ऐसी सिचुएशन में शायद नौजवान पीढ़ी और प्यार में पड़े लोग शायद इससे ज्यादा रिलेट ना कर पाते. 

जहां तक प्रीतम की बात है, वो 'मेट्रो...इन दिनों' की रिलीज के बाद भी इसके गानों पर काम कर रहे हैं. उनके जानने वाले अक्सर कहते हैं कि प्रीतम अपने गानों से काफी ज्यादा ऑबसेस्ड रहते हैं. वो चाहते हैं कि फिल्म के ओटीटी रिलीज से पहले वो इसमें कुछ हल्का-फुल्का बदलाव कर सकें. बता दें कि प्रीतम का अगला प्रोजेक्ट 'वॉर 2' है. जो कि 14 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज़ हो रही है.

वीडियो: मैटिनी शो: जब प्रीतम ने केके को टॉयलेट के बाहर एक गाना सुनाया और वही आगे ब्लॉकबस्टर बन गया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement