The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • CBFC reacts to claims of 72 Hoorain trailer denied certification by Ashoke Pandit

'72 हूरें' विवाद में नया मोड़, सेंसर बोर्ड कहा- 'मेकर्स की वजह से लटका है मामला'

'72 हूरें' के मेकर्स ने आरोप लगाया था कि CBFC ने फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से इन्कार कर दिया. CBFC ने कहा मेकर्स ने डॉक्यूमेंट नहीं जमा करवाए इसलिए फंसा मामला.

Advertisement
72 hoorain, cbfc, ashoke pandit,
'72 हूरें' का पोस्टर. दूसरी तरफ फिल्म के एक सीन में पवन मल्होत्रा.
pic
श्वेतांक
30 जून 2023 (Updated: 30 जून 2023, 07:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

72 Hoorain पचड़ों में फंसी हुई है. पिछले दिनों खबर आई थी कि CBFC (Central Board of Film Certification) ने फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफाई करने से मना कर दिया. ऐसा बताया फिल्म के को-प्रोड्यूसर Ashoke Pandit ने. अब इन आरोपों पर सेंसर बोर्ड का जवाब आया है. उन्होंने कहा कि ये सब खबरें 'मिस-लीडिंग' यानी भ्रामक हैं. क्योंकि मामला फिल्म के मेकर्स की वजह से पेंडिंग है.

'72 हूरें' के को-प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने सेंसर बोर्ड पर तमाम आरोप लगाए. कहा कि CBFC ने उनकी फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर CBFC की वजह से ये गड़बड़ी हुई है, तो उन्हें फिल्म के मेकर्स से माफी मांगनी पड़ेगी. अब सेंसर बोर्ड ने इन आरोपों का जवाब दिया है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक CBFC ने कहा कि उन्होंने '72 हूरें' फिल्म को अक्टूबर 2019 में ही 'A' सर्टिफिकेट दे दिया था. ट्रेलर उनके पास 19 जून को सर्टिफिकेशन के लिए भेजा गया. CBFC ने इस ट्रेलर को सिनेमैटोग्राफ एक्ट, 1952 के सेक्शन 5B (2) के तहत इग्ज़ामिन किया.

इसके बाद उन्होंने '72 हूरें' के मेकर्स से फिल्म में कुछ बदलाव करने को कहा. साथ में कुछ डॉक्यूमेंट भी जमा करने के आदेश दिए. मगर फिल्म के मेकर्स ने इसका कुछ जवाब नहीं दिया. CBFC ने ये भी बताया मेकर्स ने देरी की. इसकी वजह से उन्होंने 27 जून को उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा. उस पर भी अब तक '72 हूरें' के मेकर्स की तरफ से कोई जवाब या प्रतिक्रिया नहीं आई है. ऐसे में ट्रेलर को सेंसर कैसे किया जा सकता है.  

CBFC के नाम पर बिल फाड़ने के बाद '72 हूरें' के मेकर्स ने बिना सर्टिफिकेशन के ही ट्रेलर रिलीज़ कर दिया. ऑनलाइन तो ये ट्रेलर देखा जा सकता है. मगर थिएटर्स में नहीं चलाया जा सकता. क्योंकि CBFC ने इसे वहां के लिए सर्टिफाई नहीं किया है.

अशोक पंडित ने उसी वीडियो में सेंसर बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी से एक सवाल पूछा था. अशोक ने कहा कि जिस फिल्म को सर्टिफिकेट दिया जा चुका है, उसके ट्रेलर में क्या दिक्कत हो सकती है. क्योंकि ट्रेलर में उसी फिल्म के सीन्स और डायलॉग्स हैं. मगर इसका जवाब यही कि CBFC ने '72 हूरें' के मेकर्स को सर्टिफिकेट देने से मना नहीं किया है. मेकर्स ने वो प्रोसेस अटकाया हुआ है, जिसके चलते सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेट नहीं दे सकती.      

’72 हूरें’ 07 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. आमिर बशीर और पवन मल्होत्रा ने इस फिल्म में दो आतंकावादियों का रोल किया है. फिल्म को डायरेक्ट और एडिट किया है संजय पूरन सिंह चौहान ने. वो इससे पहले नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘लाहौर’ बना चुके हैं.

वीडियो: 72 हूरें नाम की फिल्म आ रही है, जिसमें इतनी भारी तथ्यात्मक चूक है जिसे मेकर्स भी पकड़ नहीं पाए

Advertisement