The Lallantop
Advertisement

'ब्रह्मास्त्र': घोषणा के 8 साल बाद बनकर तैयार हुई फिल्म, जिसे हिंदी फिल्मों की गेमचेंजर कहा जा रहा है

'ब्रह्मास्त्र' को हिंदी सिनेमा की गेम चेंजर फिल्म बताया जा रहा है. बहुत कुछ दांव पर लगा हुआ है. उसमें सबसे ज़रूरी चीज़ है हिंदी सिनेमा की इमेज. 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.

Advertisement
Brahmastra-trailer-ranbir-kapoor
फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के एक सीन में रणबीर कपूर. इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है.
pic
श्वेतांक
15 जून 2022 (Updated: 20 जून 2022, 08:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Love is the bridge between you and everything

यानी प्रेम आपको दुनिया की बाकी चीज़ों से जोड़ता है. ये रुमी का कोट है. अयान मुखर्जी इस लाइन को 'ब्रह्मास्त्र' की बुनियाद बताते हैं. अयान मुखर्जी कौन? फिल्म डायरेक्टर हैं. 'वेक अप सिड', 'ये जवानी है दीवानी' जैसी फिल्में बना चुके हैं. अब 'ब्रह्मास्त्र' लेकर आ रहे हैं. बतौर प्रोड्यूसर 'ब्रह्मास्त्र' उनके करियर की पहली फिल्म है. आज 'ब्रह्मास्त्र' की बात इसलिए हो रही है क्योंकि फिल्म का ट्रेलर आया है. 2014 में अनाउंस हुई ये फिल्म 8 साल बाद बनकर तैयार हुई है.  

# फिल्म की कहानी क्या है?

अगर कहानी पहले से पता हो, तो कोई फिल्म देखने क्यों जाएगा! ट्रेलर देखकर कहानी क्या लग रही है, हम वो बताते हैं. ये कहानी है शिवा नाम के एक लड़के की. पेशे से डीजे है. शिवा और आग का कुछ पंगा है. आग उसे जला नहीं पाती. फिर शिवा की मुलाकात होती है ईशा नाम की एक लड़की से. ईशा के आने के बाद शिवा आग को अपने हिसाब से इस्तेमाल करने लगता है. अस्त्र के तौर पर. फिर उसे पता चलता है कि इस दुनिया में कुछ शक्तियां हैं, जिनके बारे में कुछ लोगों को पता है. शिवा उस पहेली का हिस्सा है, जिसके जुड़ने से वो शक्तियां दुनिया की सबसे ताकतवर हथियार 'ब्रह्मास्त्र' बनेंगी. मगर 'ब्रह्मास्त्र' के बनने में जुनून बड़ी बाधा है. जुनून इस फिल्म की विलन है, जो खुद ब्रह्मास्त्र को हासिल करना चाहती है. इन्हीं पहेलियों को जोड़कर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की कहानी तैयार होती है.

फिल्म के एक सीन में शिवा और ईशा. 

# 'ब्रह्मास्त्र' का ट्रेलर कैसा लग रहा है?

'ब्रह्मास्त्र' को हिंदी सिनेमा की गेम चेंजर फिल्म बताया जा रहा है. बहुत कुछ दांव पर लगा हुआ है. उसमें सबसे ज़रूरी चीज़ है हिंदी सिनेमा की इमेज. पिछले दिनों आईं कुछ साउथ इंडियन फिल्मों ने हिंदी सिनेमा को इनसिक्योर कर दिया है. देशभर के दर्शकों को ऐसा लगने लगा है कि हिंदी फिल्ममेकर्स भव्य सिनेमैटिक एक्सपीरियंस वाली फिल्में नहीं बना पा रहे. उम्मीद जताई जा रही है कि 'ब्रह्मास्त्र' उन मिथकों को तोड़ेगी. जहां तक फिल्म के ट्रेलर का सवाल है, तो वो बिट्स एंड पीसेज़ में अच्छा लगता है. विज़ुअल इफेक्ट्स वर्ल्ड क्लास लग रहे हैं. हो भी क्यों न, दुनियाभर की फिल्मों के लिए VFX का काम करने वाली कंपनी के मालिक नमित मल्होत्रा इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं.  

फिल्म की विलन जुनून, जिसे क्वीन ऑफ डार्कनेस के नाम से भी जाना जाता है.

खैर, पब्लिक का मानना है कि फिल्म अच्छी हो सकती है. मगर इसका ट्रेलर बढ़िया नहीं कटा. ये हिंदी सिनेमा के लिए कोई नई बात नहीं है. 'सुल्तान' वो आखिरी फिल्म थी, जिसका ट्रेलर देखकर फिल्म देखने की चुल उठी थी. ये लेखक की निजी राय है. आपका मानना इससे अलग हो सकता है. बढ़िया ट्रेलर वाली हिंदी फिल्मों के सुझाव के लिए कमेंट बॉक्स खुला है. कुछ लोग 'ब्रह्मास्त्र' की तुलना 2004 में आई फिल्म 'रुद्राक्ष' से कर रहे हैं. संजय दत्त, बिपाशा बासु और सुनील शेट्टी स्टारर ये फिल्म भी इसी तरह के आइडिया पर बात करती है. मगर अन-कन्विंसिंग तरीके से. हालांकि दोनों फिल्मों में जमीन-आसमान का फर्क है. बहरहाल, कॉन्सेप्ट के बाद 'ब्रह्मास्त्र' की स्टारकास्ट इसका दूसरा सबसे बड़ा सेलिंग पॉइंट है. फिल्म का ट्रेलर आप यहां देख सकते हैं-

किन्होंने काम किया है?

'ब्रह्मास्त्र' में अपने को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फ्रेश पेयरिंग देखने को मिलेगी. रणबीर फिल्म में शिवा का रोल कर रहे हैं, जिसके पास कुछ सुपरपावर्स हैं. ईशा का रोल किया है आलिया भट्ट ने. ईशा के आने के बाद शिवा अपनी सुपरपावर्स को एक्सप्लोर करना शुरू करता है. जैसा कि ट्रेलर में बताया जाता है कि दुनिया में कुछ शक्तियां हैं, जिनके बारे में लिमिटेड लोगों को पता है. ऐसे ही एक शख्स हैं गुरु, जिनका रोल किया है अमिताभ बच्चन ने. नागार्जुन फिल्म में अनिश नाम के आर्टिस्ट का रोल कर रहे हैं, जो ब्रह्मास्त्र के बनने में बड़ी भूमिका अदा करता है. फिल्म में मौनी राय ने जुनून नाम की विलन का रोल किया है, जो ब्रह्मास्त्र पर अधिकार पाना चाहती है. इनके अलावा फिल्म में डिंपल कपाड़िया एक छोटे से रोल में नज़र आने वाली हैं. शाहरुख खान भी 'ब्रह्मास्त्र' में कैमियो कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि वो भगवान शिव या साइंटिस्ट के रोल में दिखाई दे सकते हैं. मगर ये महज़ अटकलें हैं.

ईशा से मुलाकात के दौरान शिवा के हाथ में आग लगता हुआ. मगर वो इससे जलता नहीं है. 

किन्होंने बनाई है?

'ब्रह्मास्त्र' को डायरेक्ट किया है अयान मुखर्जी ने. अयान, शशधर मुखर्जी के नाती हैं. शशधर मुखर्जी बड़े चर्चित फिल्म प्रोड्यूसर थे. मुंबई के फिल्मिस्तान स्टूडियो की नींव रखने में उनका बड़ा रोल था. वो इस स्टूडियो में पार्टनर थे, अयान के पिता देब मुखर्जी बंगाली फिल्मों में एक्टिंग करते थे. अयान ने अपने करियर की शुरुआत आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'स्वदेस' से की थी. इस फिल्म से वो बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर जुड़े हुए थे. आशुतोष रिश्ते में अयान के जीजा लगते हैं. अयान की बहन सुनीता की शादी आशुतोष गोवारिकर से हुई है. 'स्वदेस' के बाद अयान ने 'कभी अलविदा ना कहना' पर करण जौहर को असिस्ट किया. 2009 में उन्होंने रणबीर कपूर और कोंकणा सेन शर्मा के साथ अपने करियर की पहली फिल्म 'वेक अप सिड' डायरेक्ट की. इसे खूब क्रिटिकल अक्लेम मिला. 2013 में उन्होंने 'ये जवानी है दीवानी' नाम की फिल्म बनाई, जो साल की सबसे सफल फिल्मों में गिनी गई. अब उन्होंने 'ब्रह्मास्त्र' बनाई है. अयान के करियर की सभी फिल्मों को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है.  

फिल्म के एक सीन में रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन. अमिताभ का किरदार शिवा को बताता है कि उसके पास कुछ सुपरपावर्स हैं.

कब आ रही है 'ब्रह्मास्त्र'?

2014 में अनाउंस किए जाने के बाद ये फिल्म दिसंबर 2016 में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड थी. मगर प्री-प्रोडक्शन में देरी की वजह से ऐसा संभव नहीं हो पाया. फाइनली फिल्म की शूटिंग फरवरी 2018 में शुरू हुई. इस दौरान इस फिल्म को बल्गेरिया, लंदन, न्यू यॉर्क, स्कॉटलैंड, मुंबई जैसे शहरों में शूट किया गया. मार्च 2022 में फिल्म का आखिरी शेड्यूल बनारस में शूट किया गया. उसके बाद से फिल्म को अलग-अलग तरीकों से प्रमोट किया जा रहा है. कुंभ मेले के दौरान आसमान में 150 ड्रोन्स की मदद से फिल्म का लोगो बनाया गया. अलग-अलग शहरों में फिल्म के प्रमोशनल इवेंट्स हो रहे हैं. 'ब्रह्मास्त्र' से एस.एस. राजमौली भी प्रेज़ेंटर की भूमिका में जुड़े हुए हैं. फाइनली 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. 

बॉलीवुड की सबसे बड़ी सुपरहीरो फिल्म जिसमें रणबीर, आलिया, अमिताभ और नागार्जुन हैं

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement