लल्लनटॉप के खास प्रोग्राम किताबवाला में इस बार हमारे मेहमान थे इंडियन आर्मी के पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल निर्मल चंद्र विज (रिटायर्ड). लल्लनटॉप के सिद्धांत के साथ इस बातचीत में जनरल विज ने अपनी किताब Alone in The Ring: Decision making in Critical Times पर बात की. साथ ही बात हुई पाकिस्तानी सेना, वहां की पॉलिटिकल लीडरशिप और कारगिल जंग के बारे में. इस दौरान जनरल विज ने कई किस्से सुनाए जैसे एक किस्सा जब उन्होंने एक कॉल के दौरान पाकिस्तान के DGMO की बोलती बंद कर दी थी. क्या बातें हुईं जनरल विज से, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.