अजय देवगन की 'मैदान' बार-बार पोस्टपोन क्यों हो रही है?
फिल्म की रिलीज़ डेट अक्टूबर के पहले हफ्ते में अनाउंस की जा सकती है. मगर मेकर्स के सामने बड़ी समस्या ये है कि आने वाले महीनों में 'टाइगर 3', 'एनिमल' और 'डंकी' जैसी बड़ी फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं.

Ajay Devgn की मोस्ट अवेटेड फिल्म Maidaan पिछले कई महीनों से पोस्टपोन हो रही है. इसकी रिलीज़ के लगातार टलने से फिल्म को लेकर कई तरह की बातें भी होने लगी हैं. कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म अभी तक पूरी शूट नहीं हुई है. कुछ का कहना है कि इसका बजट इतना ज़्यादा था कि इसे डिब्बा बंद कर दिया गया. इन सभी अफवाहों पर अब प्रड्यूसर बोनी कपूर ने बात की है.
हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बोनी कपूर ने कहा,
मैंने फिल्म का कुछ हिस्सा चेन्नई के करीब 300 लोगों को दिखाया है और उन्हें ये फिल्म बहुत पसंद आई. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. हां, बस अभी तक इसके वीएफएक्स पर काम चल रहा है. वीएफएक्स से जुड़ा काम ही बचा हुआ है. जिसे पूरा करने में अभी और वक्त लगेगा.
बोनी ने कहा,
जो लोग ये कह रहे हैं कि फिल्म का बजट ज़्यादा है और उसकी वजह से ये फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही उन्हें बता दूं कि ऐसा कुछ भी नहीं है. फिल्म का बजट एक्सीड नहीं किया गया है.
हिन्दुस्तान टाइम्स ने प्रोडक्शन के एक सोर्स से बात की. सोर्स ने पोर्टल को बताया,
'मैदान' एक यूनीक फिल्म है. ये फिल्म वर्ड ऑफ माउथ से प्रचलित होगी. जैसे आमिर की 'दंगल' को पॉपुलैरिटी मिली. मगर अभी हम समय ले रहे हैं और इसे रिलीज़ करने का सही समय खोज रहे हैं. हम कोई जल्दबाज़ी नहीं करना चाहते है.
रिपोर्ट्स ये भी हैं कि फिल्म की रिलीज़ डेट अक्टूबर के पहले हफ्ते में अनाउंस की जा सकती है. मगर मेकर्स के सामने बड़ी समस्या ये है कि आने वाले महीनों में 'टाइगर 3', 'एनिमल' और 'डंकी' जैसी बड़ी फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं. ऐसे में 'मैदान' के लिए प्रड्यूसर्स कौन सी डेट चुनते हैं ये देखने वाली बात होगी.
'मैदान', इंडियन नेशनल फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान रहे सैय्यद अब्दुल रहीम की बायोपिक है. मूवी को अमित शर्मा ने डायरेक्ट किया है. अजय देवगन के अलावा इसमें प्रियमणी, गजराज राव और रुद्रनिल घोष जैसे एक्टर्स नज़र आएंगे.