The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Bollywood celebrities reaction on jawan shahrukh khan thalapati vijay atlee the cinema show

'जवान' देख बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ का रिएक्शन आ गया

' 'ग़दर 2' के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने भी 'जवान' के लिए ट्वीट किया

Advertisement
Jawan trailer
शाहरुख़ ने 6 बजे के शोज देखने वाले लोगों के लिए बहुत सारा प्यार भेजा
pic
गरिमा बुधानी
7 सितंबर 2023 (Updated: 7 सितंबर 2023, 08:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नीचे पढ़िए सिनेमा जगत से जुड़ी तमाम खबरें.

# 'जवान' देख बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ का रिएक्शन आ गया

शाहरुख़ खान की फिल्म 'जवान' 7 सितम्बर को रिलीज़ हो गई है. सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर रिएक्शन्स भी आने शुरू हो गए हैं. जवान देखने के बाद कई बॉलीवुड कलाकारों ने फिल्म की तारीफ़ की. कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जवान' एक रोलर कोस्टर है. रैपर राजकुमारी ने कहा,  जवान 'दिमाग हिला देने वाली' फिल्म थी. वो चिल्ला रही थीं और रो रही थीं. रिधि डोगरा ने लिखा, 'मैंने सेंचुरी की सबसे बढ़िया फिल्म देखी है.  ये एक बहुत कमाल का सिनेमेटिक एक्सपीरियंस है.' 'ग़दर 2' के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ग़दर 2 की टीम की तरफ से 'जवान' की टीम को बहुत- बहुत बधाई.

#  शाहरुख़ और थलपति विजय के साथ फिल्म बनाना चाहते हैं एटली

'जवान' में थलपति विजय के कैमियो को लेकर काफी चर्चाएं थीं. DT Next को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर एटली से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो शाहरुख़ और थलपति विजय को साथ लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं.

# रिलीज़ के पहले ही दिन 'जवान' हुई ऑनलाइन लीक

'जवान' पहले ही दिन सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. इन सबके बीच मेकर्स को बड़ा झटका लगा है. रिलीज होने के कुछ ही घंटो में ये एचडी प्रिंट में ऑनलाइन लीक हो गई है. इससे फिल्म की कमाई पर असर पड़ सकता है.

# जल्द हो सकती है अक्षय की 'वेलकम टू जंगल' अनाउंस

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक़ अक्षय कुमार की फिल्म 'वेलकम टू जंगल' 9 सितंबर को उनके जन्मदिन के मौके पर अनाउंस की जा सकती है. इसे बहुत ही ग्रांड तरीके से अनाउंस किया जाएगा. फिल्म को फ़िरोज़ नडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे.

#  'जवान' मॉर्निंग शो देखने वालों के लिए शाहरुख़ का मैसेज

'जवान' को लेकर लोगों के बीच ज़बरदस्त क्रेज़ है. लंबी-लंबी लाइनों में लग कर लोग टिकट्स खरीद रहे हैं. कई जगहों पर फिल्म के सुबह 6 बजे के शोज देखने के लिए लोग पहुंचे. शाहरुख़ ने ट्वीट करके 6 बजे के शोज देखने वाले लोगों के लिए बहुत सारा प्यार भेजा.
 

Advertisement