The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Bobby Deol Opens Up About His Downfall, Says - I Started Taking Acting Classes

बॉबी देओल ने अपने डाउनफॉल के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया? बोले - "मैं एक्टिंग क्लास लेने चला गया.."

Bobby Deol ने Toranto International Film Festival के मंच से ये बात कही. उनके मुताबिक, अपनी लवर बॉय इमेज से बाहर आने में उन्हें काफी समय लगा.

Advertisement
bobby deol, bandar,
बॉबी ने हाल ही में अनुराग कश्यप की 'बंदर' में लीड रोल निभाया है.
pic
शुभांजल
16 सितंबर 2025 (Published: 06:29 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जब से Bobby Deol ने अपना कमबैक किया है, वो पीछे मुड़कर नहीं देख रहे. Aashram और Animal से चर्चा बटोरने के बाद अब वो Aryan Khan की The Bads Of Bollywood में नजर आने वाले हैं. मगर इन सफलताओं से ठीक पहले तक उन्होंने अपने करियर में लंबा स्ट्रगल किया था. इतना कि वो एक्टिंग क्लासेज लेने चले गए.

इंडियन एक्सप्रेस से हुई बातचीत में बॉबी ने करियर के उस बुरे दौर पर खुलकर बात की. वो कहते हैं,

"आज मैं ज्यादा बहादुर और निडर बन गया हूं. मैंने अपनी पुरानी इमेज से दूरी बना ली है. जो वेब शोज़ मैंने किए, वो इस मामले में मेरी बहुत मदद करते हैं. बीच में जब मेरे पास कोई काम नहीं था, तो मैंने एक्टिंग की क्लासेज़ लीं. मैंने खुद से पूछा - 'मेरे करियर की शुरुआत इतनी अच्छी क्यों हुई? क्योंकि लोगों ने मुझमें कुछ खास देखा था.' लेकिन गलत फैसलों की वजह से मेरा करियर हैम्पर हुआ. मैंने खुद पर विश्वास करने और डिसिप्लिन्ड रहने पर काफी काम किया है. अगर आप डिसिप्लिन्ड रहते हैं, तो आप अपने काम में और ज्यादा मेहनत कर सकते हैं."

बॉबी को 'बरसात' के ज़रिए अपने करियर का पहला मेजर ब्रेक मिला था. इस फिल्म ने उन्हें काफी पहचान दिलाई. इससे उनके पास एक-के-बाद अच्छे ऑफर्स आने लगे. मगर इनमें से ज्यादातर लवर बॉय के किरदार होते, जिसने धीरे-धीरे उन्हें टाइपकास्ट करना शुरू कर दिया. टाइपकास्टिंग की इस समस्या पर बात करते हुए बॉबी कहते हैं,

"इस इंडस्ट्री में लोग अक्सर टाइपकास्ट कर दिए जाते हैं. इस चीज से बाहर निकल पाना बहुत मुश्किल होता है. ओटीटी ने मुझे चांस दिया कि मैं इससे बाहर आ सकूं. विलन का किरदार निभाना और उसके लिए तारीफ पाना, ये मैंने कभी सोचा भी नहीं था. लेकिन हर विलन को अलग होना चाहिए. फिर चाहे वो मेरा 'आश्रम' वाला रोल हो या 'एनिमल' वाला."

बता दें कि बॉबी ने हाल ही में अनुराग कश्यप की 'बंदर' में लीड रोल निभाया है. इस फिल्म को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर करने के लिए सिलेक्ट किया गया था. ये असल घटनाओं से प्रेरित एक थ्रिलर फिल्म है. इसकी कहानी एक ऐसे आदमी के बारे में है, जिस पर रेप का झूठा इल्ज़ाम लगा दिया जाता है. फिल्म में बॉबी के अलावा सान्या मल्होत्रा, सबा आज़ाद, जीतेंद्र जोशी, रिद्धि सेन, नागेश भोसले, जैमिनी पाठक, घनश्याम गर्ग, सपना पब्बी, इंद्रजीत सुकुमारन और राज बी शेट्टी जैसे एक्टर्स ने काम किया है. ‘बंदर’ TIFF के 'स्पेशल प्रेजेंटेशंस' कैटेगरी में दिखाई जाएगी. हालांकि ये फिल्म इंडिया में कब तक रिलीज़ होगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं आई है.

वीडियो: बॉबी देओल और अनुराग कश्यप की नई फिल्म टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में सेलेक्ट

Advertisement