The Lallantop
Advertisement

रिलीज़ के 19 साल बाद ओटीटी पर आई अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की ये कल्ट फिल्म

Sanjay Leela Bhansali की शाहकार, जिसके एक सीन में Amitabh Bachchan के रोल में Ranbir Kapoor नज़र आते हैं. अब जाकर नेटफ्लिक्स पर आई है.

Advertisement
Amitabh Bachchan, Black, ayesh kapur,
फिल्म के एक सीन में अमिताभ बच्चन और आयशा कपूर.
pic
शिवांगी प्रियदर्शी
5 फ़रवरी 2024 (Updated: 7 फ़रवरी 2024, 05:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

2005 में Sanjay Leela Bhansali की फिल्म Black रिलीज़ हुई थी. हेलेन केलर की लाइफ पर आधारित ये फिल्म खूब पसंद की गई. इसने तीन नेशनल अवॉर्ड्स और 11 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीते. मगर अब तक ये फिल्म किसी भी ओटीटी प्लैटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध नहीं थी. फिल्म की 19वी सालगिरह पर इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए अमिताभ बच्चन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया. वो इसमें लिखते हैं- 

" ‘ब्लैक’ को रिलीज़ हुए 19 साल हो गए हैं. और आज हम नेटफ्लिक्स पर इसकी पहली डिजिटल रिलीज का जश्न मना रहे हैं. देबराज और मिशेल की यात्रा हम सभी के लिए एक प्रेरणा रही है. हमें उम्मीद है कि ये अब भी आपको ताकत और जोश से भर देगी."

'ब्लैक' की कहानी एक टीचर और स्टूडेंट की है. स्टूडेंट का नाम मिशेल है, जो न तो देख सकती है और न ही सुन सकती है. वहीं टीचर का नाम देबराज सहाय है, जो हमेशा शराब के नशे में धुत रहता है. फिल्म में देखने को मिलता है कि कैसे देबराज सहाय अपनी पूरी ज़िंदगी मिशेल को शिक्षित करने के लिए समर्पित कर देता है. फिल्म की कहानी के लिए हेलेन केलर के जीवन से प्रेरणा ली गई है. फिल्म में देबराज सहाय के किरदार में अमिताभ बच्चन और मिशेल के रोल में रानी मुखर्जी नज़र आती हैं. इनके अलावा इस फिल्म में आयशा कपूर, शरनाज़ पटेल, धृतिमैन चैटर्जी और नंदना सेन जैसे एक्टर्स ने भी काम किया था. फिल्म के एक सीन में अमिताभ बच्चन के बॉडी डबल के तौर पर रणबीर कपूर भी नज़र आते हैं. वो ‘ब्लैक’ पर बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहे थे. 

'ब्लैक' से पहले संजय लीला भंसाली की 'देवदास' आई थी.'देवदास' की रिलीज़ के दौरान मैगज़ीन मैन्ज वर्ल्ड को दिए एक इंटरव्यू में भंसाली ने बताया कि वो अमिताभ बच्चन के साथ काम करना चाहते हैं. मगर वो उनके साथ किसी ऐसी फिल्म पर काम करना चाहते हैं, जो उनके कद और टैलेंट के साथ न्याय कर पाए. इसके बाद अगली खबर ये आई कि 'देवदास' फेम संजय लीला भंसाली अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी को लेकर 'ब्लैक' नाम की एक फिल्म बना रहे हैं. सब लोग हैरान थे कि फ्रेम्स को रंगों से भरने वाला आदमी 'ब्लैक' जैसी ऑफबीट फिल्म क्यों बना रहा है. लोगों ने चेताया पैसे डूबेंगे. बर्बाद हो जाओगे. पब्लिक नहीं देखेगी. मगर भंसाली ने तय कर लिया था.   

भंसाली ने अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार की और नासिक चले गए. वहां अमिताभ बच्चन 'खाकी' फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. भंसाली यहां पहुंचे थे बच्चन को नैरेशन देने. नैरेशन शुरू हुआ. भंसाली कुछ वाक्य पढ़ने के बाद चुप हो गए. स्क्रिप्ट रखा और अमिताभ से कहा कि वो ये स्क्रिप्ट खुद पढ़ लें. क्योंकि भंसाली को ये लगता था कि वो बहुत बुरे नैरेटर हैं. आगे क्या हुआ सभी को पता है. अमिताभ को स्क्रिप्ट पसंद आई और उन्होंने ये फिल्म फ्री में की. आज 'ब्लैक' को न सिर्फ भंसाली, बल्कि अमिताभ और रानी के करियर के सबसे अच्छे कामों में गिना जाता है. 

संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी पहली वेब सीरीज़ ‘हीरामंडी’ को लेकर खबरों में हैं. ये सीरीज़ भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है. इसके बाद वो रणबीर कपूर, विकी कौशल और आलिया भट्ट को लेकर ‘लव एंड वॉर’ नाम की फिल्म डायरेक्ट करने जा रहे हैं. 

वीडियो: 'फाइटर' की कमाई में क्यों आई गिरावट? डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बताई वजह

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement