17 अगस्त 2016 (Updated: 17 अगस्त 2016, 01:05 PM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
बीजेपी हाईटेक पार्टी है. माने तकनीक को सबसे पहले पकड़ने और कायदे से दुहने वाली. इस कहे-सुने को और आगे बढ़ाते हुए बीजेपी का दफ्तर बदलने वाला है. उसका एड्रेस भी. अभी बीजेपी का ऑफिस 11 अशोक रोड पर है. यहां बना था 1981 में. जरूरत के मुताबिक इसका स्पेस बढ़ता गया.
जरूरत और बढ़ी. अब नया दफ्तर बनेगा दीनदयाल उपाध्याय रोड पर. 18 अगस्त, रक्षाबंधन के दिन पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह वहां जाएंगे नारियल फोड़ने. भूमि पूजन होगा न भाई. और ये फंक्शन बड़ा भारी होगा. इसमें संसदीय बोर्ड के सारे मेंबर, सारे पुराने पार्टी प्रेसिडेंट, सारे बीजेपी सरकार वाले स्टेट्स के सीएम और प्रदेश अध्यक्ष लोग प्रोग्राम में आएंगे और 'पार्टी' एंजॉय करेंगे.
क्या खास है इस दफ्तर में, वो जान लो पहले.
1. 2018 तक का टारगेट रखा गया है इसे बनाने के लिए.
2. पूरा होने के बाद 25 दिसंबर को 11 अशोक रोड से उठाकर माल-असबाब 6 दीनदयाल रोड पर शिफ्ट किया जाएगा. इस दिन अटल बिहारी वाजपेयी का हैप्पी वाला बड्डे होता है.
3. 2 एकड़ की जमीन घेरकर तैयार होगी बिल्डिंग. 3 ब्लॉक बनेंगे. 2 ब्लॉक 3 मंजिल के और एक बनेगा 7 मंजिल का.
4. 4 ठो ऑडिटोरियम भी बनेंगे इसमें. एक साढ़े चार सौ सीट का. दूसरा डेढ़ सौ सीट का. तीसरा 100 सीट. और सबसे छुटका वाला सिर्फ 50 सीट वाला चिंटू सा. ये कॉन्फ्रेंस रूम भी होगा.
5. करीब 100 कमरे होंगे इस दफ्तर में. लोकसभा और राज्यसभा लीडर्स के लिए अलग कमरे होंगे.
6. हर कमरे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का इंतजाम होगा. माने अंदर बैठे-बैठे चाहे जहां बतिया लें लीडर लोग. इत्ता ही नहीं. जितनी हाईटेक सुविधा अभी आ रही है इंडिया में, सब वहां होगी.
7. 500 गाड़ियों की पार्किंग का स्पेस बनाया जाएगा. इतनी गाड़ी एक साथ खड़ी हो सकेंगी.
8. लाइब्रेरी होगी. कंप्यूटर में लोड ईबुक्स होंगी. 4 हजार से ज्यादा. बाकी तमाम लेखकों की, हर विचारधारा के लेखकों की 5 हजार किताबें होंगी.
9. ईको फ्रेंडली होगा. हरियाली का फुल हिसाब रहेगा. बिजली कम खपे, इसलिए सोलर सिस्टम से लैस होगा.
10. सबसे बड़ा अट्रैक्शन होगा इसका डिजाइन और इंटीरियर. जिसमें पूरा इंडियन टच रहेगा. 7 मंजिल वाली बिल्डिंग में एक तरफ की दीवार शीशे की रहेगी. और ये रात में डिजिटल वॉल बन जाएगी. फिर टाइम होते ही इसमें पीएम मोदी, अटल बिहारी, लालकृष्ण आडवाणी और अमित शाह के फोटो अदल-बदल कर आने लगेंगे.