The Lallantop
Advertisement

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना संक्रमित पाए गए

नड्डा ने हाल ही में बंगाल का दौरा किया था. कई लोगों से मिले थे.

Advertisement
जेपी नड्डा कोरोना संक्रमित पाए गए. हाल ही में उन्होंने बंगाल का दौरा किया था.
जेपी नड्डा कोरोना संक्रमित पाए गए. हाल ही में उन्होंने बंगाल का दौरा किया था.
pic
उमा
13 दिसंबर 2020 (Updated: 13 दिसंबर 2020, 01:41 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद इस बारे में ट्वीट कर बताया है. उन्होंने लिखा,

कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशो का पालन कर रहा हूं. मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.

इस खबर के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, BJP हिरायाणा प्रदेश अक्ष्यक्ष ओम प्रकाश धनकड़, BJP राष्ट्रीय सचिव विजया राहतकर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत, सांसद गोपाल जी ठाकुर समेत अन्य ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है.

अभी दो दिन पहले अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के दौर पर गए थे. इस दौरान वो कई लोगों से मिले थे. रैली की थी. और इसी दौरे के दौरान अध्यक्ष के काफिले पर पथराव हुआ था, जिसे लेकर आज भी ममता सरकार और BJP में तकरार जारी है. बता दें कि बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, उसी के अभियान के लिए पार्टियां जोर-शोर से दौरा कर रही है.

इसके पहले उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्या, दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय, राजस्थान के मंत्री रघु शर्मा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे. वहीं, हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई थी. उन्होंने कोवैक्सीन टीके के तीसरे चरण के परीक्षण की खुराक ली थी. अभी उनकी दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. वो रोहतक के अस्पताल में भर्ती हैं.

भारत में पिछले 24 घंटे में 30,254 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. और अब तक के कुल मामलों की बात की जाए तो आंकड़ा 98.57 लाख पहुंच चुका है. इनमें 3.56 लाख केस एक्टिव हैं और 93.57 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, मरने वालों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement