बिहार: BJP विधायक कोटा जाकर बेटी को ले आए, तो पास जारी करने वाले अफसर पर गिरी गाज
ड्राइवर को भी कारण बताओ नोटिस मिला है.
Advertisement

बाएं तरफ सस्पेंड किए गए अन्नु कुमार एव दाएं तरफ विधायक अनिल सिंह. तस्वीर साभार- nawada.nic.in और India today
पूरा मामला क्या है?
नवादा की हिसुआ विधानसभा सीट से BJP विधायक हैं अनिल सिंह. उनकी बेटी कोटा में मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रही थी. लॉकडाउन हुआ, तो विधायक महोदय ने अंतरराज्यीय पास बनवाया. अन्नू कुमार से. 15 अप्रैल को पास जारी हुआ और सिंह कोटा जाकर अपनी बेटी को ले आए. 18 अप्रैल को देर रात वो पटना लौट आए. इस पास की कॉपी 19 अप्रैल को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
इस मामले पर विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा. सरकार ने 20 अप्रैल को जांच का आदेश दे दिया था.

सस्पेंड किए गए SDM अन्नू कुमार. तस्वीर साभार- nawada.nic.in
जांच में क्या निकला
जांच में एसडीएम अन्नू कुमार को दोषी पाया गया है. उन्हें निलंबित कर दिया गया है. उन पर महामारी एक्ट के उल्लंघन का आरोप है. जांच आदेश में लिखा है कि अन्नू कुमार ने पास जारी करने में जरूरी नियमों की अनदेखी की. जब तक कि बहुत जरूरी न हो, यह पास जारी नहीं किया जा सकता है.
विधायक के ड्राइवर को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. ड्राइवर पर बिना परमिशन के प्राइवेट स्कॉर्पियो एसयूवी को राज्य से बाहर ले जाने को लेकर नोटिस जारी किया गया है. इस पर विधायक का कहना है कि वह कभी सरकारी गाड़ी यूज़ नहीं करते हैं. अपनी फार्च्यूनर से ही चलते हैं. उन्होंने अपनी दोनों गाड़ियों के लिए पास जारी कराया था.
वीडियो देखें: बिहार सरकार विरोध ही कर रही थी कि BJP विधायक अनिल सिंह अपनी बेटी को कोटा से घर ले आए