The Lallantop
Advertisement

श्रद्धा की 'स्त्री 3' में अक्षय कुमार विलन होंगे?

Stree 2 में Akshay Kumar का छोटा मगर बहुत ज़रूरी कैमियो है. फिल्म के पोस्ट क्रेडिट सीन में भी अक्षय नज़र आते हैं.

Advertisement
akshay kumar stree 2
अक्षय कुमार और वरुण धवन का कैमियो 'स्त्री 2' के फैन्स के लिए सरप्राइज़ जैसा था.
pic
मेघना
29 अगस्त 2024 (Published: 11:32 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shradhha Kapoor, Rajkummar Rao की Stree 2 आई, तहलका मचा गई. फिल्म ने 14 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 424.05 करोड़ रुपए कमा लिए. जिन लोगों ने 'स्त्री 2' देखी उन्हें इसकी कहानी और स्टोरीटेलिंग भा गई. फिल्म का क्लाइमैक्स देखने के बाद लोग इसके अगले पार्ट का इंतज़ार कर रहे हैं. कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि 'स्त्री 3' में Akshay Kumar विलन होंगे. अब इन सारी बातों पर एक्ट्रेस Bhumi Rajgor ने जवाब दिया है.

भूमि वही हैं जिन्होंने 'स्त्री 2' में स्त्री का रोल निभाया है. बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए भूमि ने फिल्म करने का एक्सपीरिएंस को भी शेयर किया. उन्होंने बताया कि मेकर्स ने किसी को भी पूरी स्क्रिप्ट नहीं सुनाई-पढ़ाई थी. उनसे भी फिल्म का अंत और उनके कैरेक्टर के पीछे की स्टोरी को छुपा कर रखा गया था. ताकि उत्सुकता बनी रहे. भूमि ने बताया,

''सभी को लग रहा था कि श्रद्धा कपूर का किरदार ही स्त्री का होगा. मगर सभी से सच छुपाया गया. यहां तक ही मुझे भी पूरी स्क्रिप्ट नहीं पढ़ाई गई थी. मैंने क्लाइमैक्स असिस्टेंट एडिटर के फोन पर शूटिंग के दौरान देखा.''

भूमि ने 'स्त्री 3' और उसके पॉसिबल प्लॉट पर बात की. जब उनसे पूछा गया कि क्या 'स्त्री 3' में उनका सामना अक्षय कुमार से होगा.  इस पर उन्होंने कहा,

''मैं इस बारे में कुछ पक्का तो नहीं कह सकती, मगर जिस तरह से 'स्त्री 2' को रिस्पॉन्स मिल रहा है तो मैं आशा करती हूं कि इसका तीसरा पार्ट आए. मगर हां मैं थोड़ा डरी हुई हूं कि मुझे और अक्षय कुमार को आमने-सामने होना होगा. वैसे भी वो मार्शल आर्ट्स एक्सपर्ट हैं.''

'स्त्री 2' में अक्षय कुमार का छोटा मगर बहुत ज़रूरी कैमियो है. फिल्म के पोस्ट क्रेडिट सीन में भी अक्षय नज़र आते हैं. जिसके बाद से ही 'स्त्री 3' की नींव पड़ती है. इसी को देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि इसके तीसरे पार्ट में अक्षय कुमार विलन बन सकते हैं. हालांकि मेकर्स की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. मगर संभावना है कि हॉरर-यूनिवर्स की नई फिल्म में अक्षय कुमार एक नया कैरेक्टर प्ले कर सकते हैं.

वीडियो: दी सिनेमा शो: राजकुमार राव ने 'स्त्री 2' से डिलीटेड सीन की तस्वीर शेयर की, लोग मेकर्स से ये रिक्वेस्ट करने लगे

Advertisement