अनुभव सिन्हा की फिल्म 'भीड़' का ट्रेलर 10 मार्च को रिलीज किया गया था. इसेटी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता था. हम 'था' इसलिए इस्तेमाल कर रहे हैंक्योंकि ट्रेलर 15 मार्च को हटा लिया गया था. अब इसे दोबारा अपलोड किया गया है. परइसमें एक बदलाव है. इससे पहले जो ट्रेलर था, उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कीआवाज़ थी.