प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवाज़ 'भीड़' के ट्रेलर से गायब करने की वजह T-Series ने नहीं बताई है
'भीड़' का ट्रेलर हटने के बाद लोगों ने काफी आलोचना की थी. टी-सीरीज़ पर डर जाने के आरोप लगे थे. अब ट्रेलर वापस आ गया है लेकिन ट्विस्ट के साथ.
अनुभव सिन्हा की फिल्म 'भीड़' का ट्रेलर 10 मार्च को रिलीज किया गया था. इसे टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता था. हम 'था' इसलिए इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि ट्रेलर 15 मार्च को हटा लिया गया था. अब इसे दोबारा अपलोड किया गया है. पर इसमें एक बदलाव है. इससे पहले जो ट्रेलर था, उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवाज़ थी.