मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस पर बनी भूमि पेडणेकर की फिल्म का टीज़र दहलाने वाला है
Shahrukh Khan के प्रोडक्शन में बनी Bhakshak में Bhumi Pednekar ने रिपोर्टर का रोल किया है.

Bhumi Pednekar, Sanjay Mishra और Sai Tamhankar स्टारर फिल्म Bhakshak का टीज़र रिलीज हो गया है. ये फिल्म चर्चित Muzaffarpur Shelter Home Rape case पर आधारित है. 2017 में टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज़ (TISS) ने बिहार के शेल्टर होम्स का एक ऑडिट किया. 2018 में उन्होंने इसकी रिपोर्ट जमा करवाई. इसमें पता चला कि उस बालिका गृह में रहने वाली 7 से 17 साल की बच्चियों के साथ एक से ज़्यादा बार सेक्शुअल अब्यूज़, रेप और टॉर्चर जैसी घटनाएं हुई हैं. वहां रहने वाली लड़कियों का मेडिकल इग्ज़ामिनेशन करवाने पर पता चला कि 42 में से 34 लड़कियों के साथ कई बार शारीरिक शोषण हुआ. Brajesh Thakur उस NGO का चीफ था. मई 2018 में ब्रजेश समेत इस घटना के सभी आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू हुई.
‘भक्षक’ इसी भयावह घटना पर बेस्ड है. हालांकि टीज़र से पता चल रहा है कि फिल्म की कहानी को थोड़ा ट्वीक किया गया है. मसलन, फिल्म में भूमि का किरदार एक न्यूज़ रिपोर्टर और एंकर का है. जो इस पूरी घटना को दुनिया के सामने लेकर आती है. टीज़र के एक सीन में हमें ऑडिट रिपोर्ट का ज़िक्र भी मिलता है. मुजफ्फरपुर का नाम बदलकर मुनव्वरपुर कर दिया गया है. मगर ये सिर्फ टीज़र है, इसलिए हमें इस घटना का आउटलाइन देखने को मिलता है. ट्रेलर में मामला थोड़ा और खुलेगा. और पूरी कहानी हमें फिल्म में देखने को मिलेगी.
‘भक्षक’ में भूमि पेडणेकर के साथ संजय मिश्रा, सई ताम्हणकर, CID के इंस्पेक्टर अभिजीत उर्फ आदित्य श्रीवास्तव और ‘पंचायत’ में ‘भूषण’ का रोल करने वाले दुर्गेश कुमार जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं. दुर्गेश वही एक्टर हैं, जिनका ‘देख रहा है बिनोद’ वाला मीम भयंकर वायरल हुआ था.
इस फिल्म को शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. डायरेक्ट किया है पुलकित ने. पुलकित इससे पहले ‘बोस- डेड ऑर अलाइव’ जैसी चर्चित वेब सीरीज़ और ‘मरून’ नाम की फिल्म डायरेक्ट कर चुके हैं. ‘भक्षक’ 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है.