The Lallantop
Advertisement

इरफान खान के बेटे बाबिल ने कहा- करण जौहर से मिलकर पूछना चाहता हूं...

Irrfan Khan के बेटे Babil Khan ने बताया वो बॉलीवुड पार्टीज़ में क्यों नहीं जाते?

Advertisement
babil khan
बाबिल खान ने बताया इंडस्ट्री में उनके दोस्त क्यों नहीं हैं
pic
मेघना
18 अप्रैल 2025 (Updated: 18 अप्रैल 2025, 03:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीते दिनों Irrfan Khan के बेटे Babil Khan अपनी फिल्म Logout के प्रमोशन के लिए हमारे खास प्रोग्राम सिनेमा अड्डा पर आए. जहां उन्होंने अपनी फिल्मी जर्नी और बॉलीवुड में अपनी फ्रेंडशिप पर बात की. बाबिल ने कहा कि वो Karan Johar से एक बार मिलना चाहते हैं. इंडस्ट्रीज़ में होने वाली पार्टीज़ पर भी बाबिल ने बात की. बताया कि पहले वो पार्टीज़ में जाते थे. मगर अब नहीं जाते.

बाबिल ने कहा, वो करण जौहर से बस एक बार मिले हैं. मगर वो करण जौहर से मिलकर उनकी फिल्मी जर्नी पूछना चाहते हैं. बाबिल ने इंडस्ट्री में बहुत ज़्यादा दोस्त ना होने पर बात की. कहा,

''मुझे लगता है मैं एक अच्छा दोस्त नहीं हूं. मैं लोगों को बहुत ज़ल्दी रिप्लाई नहीं देता. मैं बहुत लोगों की उम्मीदें तोड़ देता हूं. स्कूल में मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे क्योंकि मैं उन लोगों से पर्सनली मिलता हूं. मगर आज कल मैं लोगों के टच में नहीं रह पा रहा हूं. लोगों को बुरा लगता होगा. मेरे दोस्त नहीं हैं क्योंकि मैं उन तक नहीं पहुंच पाता. इंडस्ट्री में भी मेरे बहुत कम दोस्त हैं.''

बॉलीवुड पार्टीज़ के बारे में बात करते हुए बाबिल ने कहा,

''मेरा अनुभव ये है कि बॉलीवुड पार्टी अटेंड करने से आपको फिल्में लगेंगी, ऐसा नहीं है. मैं कभी इन पार्टीज़ को नेटवर्किंग के नज़रिए से नहीं देखता. मैं पार्टीज़ में जाता हूं उन लोगों से मिलने जिन्हें मैं मानता हूं. जैसे में करण जौहर से मिलना चाहता हूं. उनसे पूछना चाहता हूं कि इस इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी जगह कैसे बनाई. उस इंडस्ट्री में जहां लोग फिट नहीं होते तो उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता है. जैसे मेरे बाबा, उन्होंने बहुत अपमान सहा है क्योंकि वो फिट नहीं हो पा रहे थे. मैं बस करण जौहर की स्टोरी जानना चाहता हूं.''

बाबिल ने बताया कि वो एक बार करण जौहर से मिले हैं. मगर वो उस वक्त बहुत बिज़ी थे. फिर भी करण उनसे मिले और उनकी फिल्म के बारे में बात की. ख़ैर, बाबिल की फिल्म 'लॉगआउट' की बात करें तो ये फिल्म 18 अप्रैल को ज़ी 5 पर आ चुकी है. हमने इसका रिव्यू भी किया है. जिसे आप हमारे चैनल पर पढ़ सकते हैं. 

वीडियो: बाबिल खान को कैसे मिली कला फिल्म?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement