The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Baaghi 4 Trailer shows Tiger Shroff in a violent rampage against Sanjay Dutt

'बागी 4' का ट्रेलर देख कानों से धुआं निकलने लगेगा!

'बागी 4' के ट्रेलर ने बिल्कुल वही डिलीवर किया, जिसकी उससे उम्मीद की गई थी.

Advertisement
baaghi 4 trailer, tiger shroff
'बागी 4' की कहानी साजिद नाडियाडवाला ने लिखी है.
pic
यमन
30 अगस्त 2025 (Published: 08:14 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2023 में Sandeep Reddy Vanga और Ranbir Kapoor की फिल्म Animal आती है. फिल्म भयंकर बिज़नेस करती है. जब भी कोई फिल्म तगड़ी कमाई करती है तो उसके बाद हिन्दी सिनेमा में एक ट्रेंड आता है, कि उस फिल्म को फॉर्मूला बनाकर ऐसी ही दर्जनों फिल्में खड़ी कर दो. जैसे फिलहाल ‘सैयारा’ की कमाई के बाद प्रोड्यूसर्स यंग लव स्टोरी वाली कहानियां ढूंढ रहे हैं. खैर ‘एनिमल’ की सक्सेस के बाद हर तरफ उससे प्रभावित फिल्में बनीं. कहने की ज़रूरत नहीं मगर उनमें से एक फिल्म भी यादगार साबित नहीं हुई. ऐसे में जब कुछ महीने पहले Tiger Shroff की Baaghi 3 का फर्स्ट लुक आया, तो लोग उसकी तुलना ‘एनिमल’ से करने लगे. अब फिल्म का ट्रेलर आया है. उसे देखकर लग रहा है कि फिल्म लिखते वक्त कई मौकों पर ‘एनिमल’ देखी गई हो.

पहली बात तो खून-खराबे के लेवल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया है. हर मुमकिन मौके पर खून दिखाने की कोशिश की गई. एक और सीन है जहां मुंह पर मास्क लगाए लोग हाथों में कुल्हाड़ी लिए टाइगर से लड़ रहे हैं. यही सीन ‘एनिमल’ के टीज़र में भी दिखाया गया था. ‘एनिमल’ से उपेन्द्र लिम्ये का कैरेक्टर खासा पॉपुलर हुआ. ‘बागी 4’ का ट्रेलर उनके वॉयस-ओवर से ही शुरू होता है. उनका किरदार कहता है,

लव स्टोरीज़ तो बहुत सुनी थी, बहुत पढ़ी थी, लेकिन ऐसी एक्शन पैक्ड लव स्टोरी लाइफ में पहली बार देखी.

tiger shroff baaghi 4 review
ट्रेलर के एक सीन में टाइगर श्रॉफ.  

अगले कुछ शॉट्स में टाइगर का किरदार रॉनी खूब खून-खच्चर मचाता है. बताया जाता है कि वो एक लड़की से प्यार करता था, और अब वो उसे हर जगह दिख रही है. वो hallucinate कर रहा है. कहानी का दूसरा पक्ष है संजय दत्त का किरदार. वो खुद को शैतान कहता है. भगवान को कोसता है कि शैतान की लव स्टोरी में उसका क्या काम. खैर ये दोनों क्रिएटिव तरीकों से लोगों को मारते हुए दिखते हैं. उंगलियां कट रही हैं, गर्दन कटकर हवा में उड़ रही है. मेकर्स हर संभव कोशिश करते दिखते हैं कि किसी भी तरह ऑडियंस बस उत्तेजित हो. कोई एक्साइटमेंट महसूस हो. लेकिन पूरे ट्रेलर में एक सेकंड के लिए भी ऐसा महसूस नहीं होता. सब कुछ बस आकर चला जाता है.

ट्रेलर के अंत में टाइगर श्रॉफ का एक एक्शन सीन है, जहां वो अकेले बहुत सारे लोगों से लड़ रहे हैं. वो सीन ट्रेलर की सबसे अच्छी बात है. बस उसे देखकर यही लगता है कि टाइगर के एक्शन पोटेनशियल को कमज़ोर फिल्मों पर ज़ाया किया जा रहा है. बाकी बता दें कि इस फिल्म को ए.हर्षा ने डायरेक्ट किया है. टाइगर और संजय दत्त के अलावा हरनाज़ संधु, सोनम बाजवा और श्रेयस तलपड़े भी अहम भूमिकाओं में हैं. ‘बागी 4’ 05 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

वीडियो: टाइगर श्रॉफ की स्टोरी, जिनसे आमिर खान बॉडी बिल्डिंग सीखने आए

Advertisement