The Lallantop
Advertisement

ओ गज़ब! सौरव गांगुली की बायोपिक में ये बड़ा सुपरस्टार काम करेगा

Sourav Ganguly की बायोपिक से Ranbir Kapoor और Sidharth Malhotra के नाम भी जुड़ चुके हैं. लेकिन अब बताया जा रहा है कि तीसरा ही एक्टर उनका रोल करेगा.

Advertisement
saurav ganguly biopic ayushmann
'लुटेरा' और 'उड़ान' वाले विक्रमादित्य मोटवानी इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं.
pic
यमन
12 जनवरी 2024 (Updated: 12 जनवरी 2024, 07:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sourav Ganguly पर फिल्म बनने वाली थी. ये खबर बीते तीन-चार साल में कई बार उठी और दब गई. फिल्म के कई स्टार्स का नाम जुड़ा. कहीं छपा कि Ranbir Kapoor उनका रोल करेंगे. यहां तक कि ये भी कहा गया कि उन्होंने क्रिकेट की ट्रेनिंग तक शुरू कर ली है. लेकिन आगे चलकर ऐसी तमाम बातें तथ्यहीन निकली. हालांकि अब सौरव गांगुली की बायोपिक को लेकर पुख्ता अपडेट आया है. बताया जा रहा है कि गांगुली की बायोपिक में Ayushmann Khurrana उनका रोल करने वाले हैं. 

पीपींग मून में छपी खबर के मुताबिक ‘उड़ान’ और ‘लुटेरा’ जैसी फिल्में बना चुके विक्रमादित्य मोटवानी इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं. रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया,

प्रोड्यूसर लव रंजन और अंकुर गर्ग अपने बैनर लव फिल्म्स के अंडर इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले हैं. गांगुली की तरह आयुष्मान भी बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं और उनकी बायोपिक में फिट बैठेंगे. इस फिल्म को जल्द ही ऑफिशियली अनाउंस किया जाएगा.

रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआत से ही आयुष्मान मेकर्स की पहली चॉइस थे. मेकर्स लंबे वक्त से उनसे बातचीत कर रहे थे. अब जाकर उन्होंने फिल्म साइन की है. आयुष्मान अगले कुछ महीनों तक क्रिकेट की इंटेंस ट्रेनिंग लेने वाले हैं. अभी ये तय नहीं हुआ कि फिल्म फ्लोर पर कब जाने वाली है. लेकिन बताया जा रहा है कि साल 2024 के दूसरे हाफ में शूटिंग शुरू हो जाएगी. बता दें कि मेकर्स शुरुआत से चाहते थे कि विक्रमादित्य मोटवानी फिल्म को डायरेक्ट करें. उनके पास फिल्म लेकर गए मगर मोटवानी के पास डेट्स नहीं थी. तो उन्होंने फिल्म को मना कर दिया. 

यह भी पढ़ें - सौरव गांगुली नहीं बल्कि इस एक्टर/सिंगर की बायोपिक में होंगे रणबीर कपूर

उसके बाद मेकर्स डायरेक्टर और रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के पास पहुंचे. लेकिन वहां भी बात नहीं बन पाई. अंत में जाकर मोटवानी ने ही कमान संभाली. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने फिल्म पर काम भी शुरू कर दिया है. सब कुछ तय समय पर हुआ तो सौरव गांगुली की बायोपिक को साल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा. बाकी फिल्म को लेकर जो अपडेट आएंगे, वो हम आप तक पहुंचाते रहेंगे.               
          

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement