The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Avatar 3 trailer to be attached with avatar 2 , Avatar 2 is re releasing in India

दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म के साथ आएगा 'अवतार 3' का टीज़र

दुनियाभर में 19 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है 'अवतार 3'.

Advertisement
Avatar 2 re release, Avatar 3 Trailer
जेम्स कैमरन की 'अवतार 2' भारत में एक हफ्ते के लिए री-रिलीज़ होगी.
pic
अंकिता जोशी
5 सितंबर 2025 (Published: 09:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Avatar 2 और Avatar 3 के बीच क्या कनेक्शन है The Conjuring 4 ने Chhaava और Saiyaara के कौन से रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं Alia Bhatt कौन सी कॉमेडी फिल्म करने जा रही हैं. सिनेमा से जुड़ी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'अवतार 2' के साथ अटैच होगा 'अवतार 3' का ट्रेलर

'अवतार' फ्रैंचाइज़ की दूसरी फिल्म 'अवतार: वे ऑफ वॉटर' 2 अक्टूबर को भारत में री-रिलीज़ हो रही है. ये फिल्म सिनेमाघरों में एक हफ्ते रहेगी. बॉलीवुड हंगामा की ख़बर के मुताबिक 'अवतार 3' के ट्रेलर को 'अवतार 2' के साथ अटैच किया गया है. इसका तीसरा पार्ट 'अवतार: फायर एंड एश' 19 दिसंबर को रिलीज़ होगा.

# 'छावा', 'सैयारा' सबके रिकॉर्ड तोड़ डाले 'दी कॉन्जूरिंग 4' ने

5 सितंबर को रिलीज़ हुई 'द कॉन्जूरिंग 4' ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. इसने साल की सबसे कमाऊ भारतीय फिल्मों को भी बड़े मारजिन से पछाड़ दिया है. अडवांस बुकिंग में जो कमाई 'कॉन्जूरिंग' ने की है वो 'छावा' और 'सैयारा' भी नहीं कर सकी थीं. बुक माय शो के आंकड़ों के मुताबिक, अडवांस बुकिंग में 'द कॉन्जूरिंग 4' के 3 लाख 5० हजार टिकट बिक गए. ये भारत में किसी भी हॉरर फिल्म की अब तक की सबसे बड़ी प्री-सेल है. 2025 की अब तक की सबसे कमाऊ फिल्म 'छावा' है. अडवांस बुकिंग में इसके 2 लाख 23 हजार टिकट बिके थे, जो कि 'कॉन्जूरिंग' से काफी कम हैं. इसने 'मिशन इम्पॉसिबल 8', 'वॉर 2', 'सिकंदर', F1, 'हाउसफुल 5' और 'रेड 2' जैसी फिल्मों को भी पछाड़ दिया है. ट्रेड प्रेडिक्शन है कि ये फिल्म पहले दिन 13 से 15 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेगी. अगर सभी वर्ज़न्स को मिला लें, तो ये 20 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेने जा रही है.  

# जल्द ही कॉमेडी फिल्म करेंगी आलिया भट्ट?

आलिया भट्ट ने ग्रेजिया को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि वो किस तरह की फिल्में करना चाहती हैं. आलिया ने कहा, "मैंने कॉमेडी जॉनर को अब तक एक्सप्लोर नहीं किया है. अब करना चाहती हूं. मेरी एक भी ऐसी फिल्म नहीं है, जो मेरी बेटी देख सके. एक मज़ेदार स्क्रिप्ट आई है, मगर फिलहाल उसके बारे में बात नहीं कर सकूंगी."

# राजकुमार राव ने शुरू की 'निकम' की शूटिंग

26/11 मुंबई आतंकी हमले के मुकदमे में सरकारी वकील रहे पद्मश्री उज्ज्वल निकम की बायोपिक बन रही है. पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसमें 'निकम' का किरदार राजकुमार राव निभा रहे हैं. वामिका गब्बी फीमेल लीड हैं. इसे 'पाताल लोक' वाले अविनाश अरुण डायरेक्ट कर रहे हैं.  

# 'नो एंट्री 2' में तीनों हीरो करेंगे डबल रोल

साल 2005 की फिल्म 'नो एंट्री' के सीक्वल में तीन हीरो होंगे. पीपिंग मून की रिपोर्ट कहती है कि तीनों एक्टर्स फिल्म में डबल रोल में नज़र आएंगे. मेकर्स इसे क्रिसमस 2026 के आसपास रिलीज़ करने वाले हैं. फिल्म में अर्जुन कपूर, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ को कास्ट किया गया था. दिलजीत ने ये फिल्म छोड़ दी है. इसलिए अब डायरेक्टर अनीस बज़्मी तीसरे लीड एक्टर की तलाश में हैं.

# कल्ट हॉरर फिल्म 'मैजिक' का रीमेक बनेगा

साल 1978 (उन्नीस सौ अठहत्तर) की कल्ट हॉरर फिल्म 'मैजिक' का रीमेक बनने जा रहा है. दी हॉलीवुड रिपोर्टर की ख़बर के मुताबिक 'इविल डेड' के प्रोड्यूसर सैम रैमी और रॉय ली इसे बनाएंगे. विलियम गोल्डमैन के नॉवल 'मैजिक' पर बनी फिल्म में लीड रोल एंथनी हॉपकिन्स ने किया था. फिलहाल इस रीमेक के लिए लीड एक्टर्स की तलाश जारी है. 

वीडियो: अवतार 2 के VFX देखकर बॉलीवुड वाले दंग रह गए, अक्षय कुमार, वरुण धवन ने ये लिख दिया!

Advertisement