The Lallantop
Advertisement

असुर 2 में इंजीनियर्स ने कमियां ढूंढ़ निकाली, बोले: "देसी जुगाड़ है भाई!"

कई लोगों ने मेकर्स की तरफदारी करते हुए कहा है: "अरे भाई वेब सीरीज है, कोई यूट्यूब ट्यूटोरियल नहीं."

Advertisement
asur 2 arshad warsi
असुर 2 में लोगों ने तकनीकी पहलू ढूंढ़ लिए हैं
3 जून 2023 (Updated: 3 जून 2023, 12:33 IST)
Updated: 3 जून 2023 12:33 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Asur 2 के दो एपिसोड एक जून को जियो सिनेमा पर रिलीज किए गए. इसके बाद हर रोज़ एक एपिसोड स्ट्रीम होना था. पर दो जून को सारे एपिसोड एक साथ आ गए. मेकर्स ने कहा, ऐसा जनता की भारी डिमांड पर किया जा रहा है. पर लोग कह रहे हैं सीरीज लीक हो गई, इसलिए ऐसा किया गया. खैर, जो भी हो 'असुर 2' का भारी बज़ बन गया है. इसके रिव्यू भी पॉजिटिव आ रहे हैं. आप हमारा वाला रिव्यू यहां पढ़ सकते हैं. जनता दूसरे सीजन पर टूट पड़ी है. पर हर कंटेन्ट एकदम परफेक्ट तो होता नहीं है. कहीं न कहीं कुछ गुंजाइश छूट ही जाती है. पब्लिक ने ये गुंजाइश ढूंढ़ ली है.

दरअसल 'असुर 2' की असली तारीफ़ इसकी प्रामाणिकता के कारण हो रही है, जो कि कई मामलों में ठीक भी है. पर कुछ लोगों ने इसके कोडिंग वाले सीन्स में खामियां ढूंढ़ ली हैं. 

सनी नेहरा नाम के यूजर ने नैना के एक सीन की कमी बताई है. उनका कहना है:

कम्यूटर स्क्रीन पर साफ देखा जा सकता है, वो गीकफॉरगीक्स से जावा कोड रन करके स्टार पैटर्न प्रिंट कर रही हैं. और इसी के सहारे वो ये बता दे रही हैं कि बर्थ सर्टिफिकेट फेक है.

कहने का मतलब है कि कोड में कुछ टेक्निकल दिक्कते हैं. इस कोड के ज़रिए बर्थ सर्टिफिकेट फेक है ये नहीं बताया जा सकता. इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए एक यूजर ने लिखा:

ये मुझे पागल कर रहा है. थोड़ी तो मेहनत कर लेते. पूरा कोड ही कमेन्ट के साथ कॉपी कर दिया.

एक और यूजर ने भी लिखा:

इन लोगों ने कमेंट हटाने की कोशिश भी नहीं की.

अंजनी नाम के यूजर ने एक और टेक्निकल पेंच फंसा दिया. उनका कहना है:

ऐसा हो सकता है कि बर्थ सर्टिफिकेट को जावा के इनक्रिप्टेड स्टार पैटर्न में प्रिंट किया गया हो.

ऐसे कई तकनीकी पहलू हैं, जिनमें इंजीनियर्स ने खामियां ढूंढ़ ली हैं. रिकी नाम के यूजर ने लिखा:

आप इतने फनी कैसे हो सकते हैं! ये लोग लोकेशन ट्रैक करने की कोशिश कर रहे हैं और c++ में दो नंबर्स के बीच मिड पॉइंट खोजने की कोशिश कर रहे हैं. ये दयनीय है. असुर 2 के पूरे औरा को इस एक चीज़ ने कम कर दिया है. पिछले एपिसोड में उन्होंने GFG प्रोग्राम दिखाया था.

एक बंदे ने इसे देसी जुगाड़ बता दिया.

माने कोडिंग में कई गलतियां हैं. पर इन कमियों के बीच कुछ फैंस ऐसा भी कह रहे हैं कि सीरीज बनाते या कोडर हायर करते. सीरीज को सीरीज की तरह देखना चाहिए. 

अंकित नाम के यूजर ने लिखा:

आप क्या चाहते हैं कि वेब सीरीज बनाने के लिए पूरा बर्थ सर्टिफिकेट ऑथेंटिकेशन एप्लीकेशन डेवलप करें.

chal_ht ने मेकर्स की तरफदारी करते हुए लिखा:

ये सब इनको क्या पता यार. जो भी दिखा रहे हैं चलता है. पर कहानी बढ़िया लगी ‘असुर’ की.

मोहाली टू मेलबर्न नाम के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया:

अरे भाई वेब सीरीज है, कोई यूट्यूब ट्यूटोरियल नहीं. कि ज्ञान लेना है वीडियो देखकर.

हमने तो बस जनता की बात आप तक पहुंचा दी है, हम टेक्निकल एक्सपर्ट नहीं हैं. इसलिए हमारी बातों में तकनीकी खामियां न निकालिएगा. हाहा, जोक्स अपार्ट. ‘असुर 2’ में अरशद वारसी, बरुन सोबती, रिधि डोगरा और अनुप्रिया गोएनका मुख्य भूमिकाओं में हैं. गौरव शुक्ला शो-रनर और राइटर हैं. ओनी सेन डायरेक्टर हैं. 'असुर 2' का रिव्यू आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

वीडियो: दी सिनेमा शो: अरशद वारसी ने रूस-यूक्रेन वॉर को लेकर ट्विटर पर पोस्ट किया, फिर ट्रोल हो गए

thumbnail

Advertisement

Advertisement