The Lallantop
Advertisement

आदि शंकराचार्य पर फिल्म बनाएंगे, 'लगान' और 'जोधा अकबर' बनाने वाले आशुतोष गोवारिकर

आशुतोष गोवारिकर ने आदि शंकराचार्य पर फिल्म अनाउंस कर दी है. वो भी ऐसे समय में, जब मध्य प्रदेश में शंकराचार्य की 108 फीट की प्रतिमा का अनावरण किया गया.

Advertisement
ashutosh govarikar shankaracharya films
आशुतोष गोवारिकर की ये फिल्म कई मायनों में महत्वपूर्ण होने वाली है.
pic
अनुभव बाजपेयी
22 सितंबर 2023 (Published: 07:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आशुतोष गोवारिकर बहुत बड़े डायरेक्टर हैं. उन्होंने 'लगान', 'स्वदेस' और 'जोधा अकबर' जैसी कमाल फ़िल्में बनाई हैं. इन फिल्मों के लिए उन्हें झोली भर अवॉर्ड भी मिले. वो कोई फिल्म अनाउंस करते हैं, तो जनता एक्साइटेड हो जाती है. अब उन्होंने आदि शंकराचार्य पर फिल्म अनाउंस कर दी है. वो भी ऐसे समय में, जब मध्य प्रदेश में शंकराचार्य की 108 फीट की प्रतिमा का अनावरण किया गया.

आशुतोष गोवारिकर ने एक्स प्लेटफॉर्म पर जानकारी दी. वो 'शंकर' नाम की फिल्म बनाने जा रहे हैं.

सिनेमाई तरीके से आदि शंकराचार्य के जीवन और ज्ञान पर प्रकाश डालने का मौका पाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं.

उन्होंने आगे लिखा कि 'शंकर' उनका, आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास और एकता धाम का कोलैबोरेशन है. ये मध्य प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग के तहत आता है. इसे 2017-18 में बनाया गया था. इसकी वेबसाइट पर जो ओब्जेक्टिव्स बताए गए हैं, उसके अनुसार इसका प्रमुख काम आदि शंकराचार्य के ज्ञान को दुनिया तक ले जाना है. इसी के तहत शंकराचार्य की ओंकारेश्वर में बनी प्रतिमा भी शामिल है. हाल ही में इसका मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनावरण किया था. आदि शंकराचार्य मात्र 8 वर्ष की उम्र में अपने गुरु को खोजते हुए केरल से ओंकारेश्वर आए थे. ऐसा कहा जाता है कि यहीं से उन्होंने फिर पूरे भारतवर्ष का भ्रमण कर सनातन की चेतना जगाई. इसलिए ओंकारेश्वर के मान्धाता पर्वत पर 108 फीट ऊंची प्रतिमा में शंकराचार्य बाल स्वरूप में है.

ओमकारेश्वर में शंकराचार्य की प्रतिमा

बहरहाल आशुतोष गोवारिकर ने अनाउंसमेंट पोस्ट के साथ कुछ पोस्टर्स भी जारी किए हैं. इसमें फिल्म का नाम 'शंकर' बताया गया है. और शंकर को अध्यात्मिक जनरल बताया गया है. जैसे किसी सेना की सबसे बड़ी पदवी जनरल होती है, ठीक वैसे ही शंकराचार्य आध्यात्म की सबसे बड़ी अथॉरिटी हैं. इसे खुद आशुतोष डायरेक्ट करेंगे. आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास इसे प्रेजेंट करेगा. माने फिल्म बनाएगा नहीं, सिर्फ इसके साथ अपना नाम जोड़ेगा. इसके दो फायदे होंगे. पहला ये कि न्यास का कॉज पूरा होगा, शंकराचार्य और उनके विचारों को आगे ले जाने का. दूसरा फायदा होगा आशुतोष गोवारिकर को. न्यास के फिल्म से जुड़ने की वजह से इसकी क्रेडिबिलिटी बढ़ जाएगी. साथ ही न्यास मध्य प्रदेश सरकार का है, ऐसे में सरकार भी फिल्म प्रमोट करेगी.

शिवराज सिंह चौहान ने शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया है.

आशुतोष ऐसी फिल्में बनाते हैं, जिनमें गहरी रिसर्च होती है. ऐतिहासिक सटीकता का भी वो ध्यान रखते हैं. पिंकविला में उनका एक बयान छपा है. इसमें उन्होंने कहा है, "

आदि शंकराचार्य भारतीय इतिहास में एक उल्लेखनीय व्यक्ति थे, और उनकी शिक्षाएं दुनिया भर के लोगों के प्रेरित करती है.

इसके आगे आशुतोष ने सेम बात बताई है, जो हमने अभी उनकी सोशल मीडिया पोस्ट से कोट की थी. हालांकि आशुतोष ने फिल्म अनाउंस तो कर दी है. लेकिन आदि शंकराचार्य जैसे किरदार के साथ न्याय करना आसान नहीं होगा. पहली बात तो ये भारत का बड़ा किरदार है और दूसरा इससे धर्म जुड़ा हुआ है. ये बात ध्यान रखकर भी फिल्म बनानी होगी. आशुतोष की आखिरी दो फ़िल्में 'मोहनजोदाड़ो' और 'पानीपत' अपना जादू नहीं बिखेर पाई थीं. कई लोग उनकी पोस्ट के कमेन्ट में लिख भी रहे हैं कि इस फिल्म का वैसा हाल न करना, जो आपने 'पानीपत' का किया था. खैर, जो भी हो वक़्त बताएगा. चिंता नक्को.

वीडियो: अनुभव सिन्हा, आशुतोष राणा और राजकुमार राव किस ब्रांड के जूते पहनते हैं?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement