The Lallantop
Advertisement

"आर्यन खान दिन में 20 घंटे काम करता है, उससे नौजवान लोगों को उससे सावधान रहना चाहिए"

आर्यन खान के बारे में बात करते हुए करण जौहर ने कहा, "अगर किंग है, तो प्रिंस भी होगा."

Advertisement
Aryan Khan, Karan Johar, Suhana Khan
करण जौहर ने कई स्टारकिड्स को लॉन्च किया, मगर सुहाना और आर्यन के पहले प्रोजेक्ट करण के नहीं हैं.
pic
अंकिता जोशी
7 मई 2025 (Updated: 7 मई 2025, 06:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Karan Johar ने कई न्यूकमर्स को लॉन्च किया है. हाल ही में जब उनसे इंडस्ट्री के अपकमिंग टैलेंट पर सवाल किया गया, तो एक भी पल गंवाए बिना उन्होंने Shahrukh Khan के बच्चों Aryan khan और Suhana Khan के नाम लिए. साथ ही उनकी तारीफ़ों के पुल बांध दिए. हालांकि उन्होंने Vedang Raina, Agastya Nanda और Raghav Juyal का ज़िक्र भी किया. मगर आर्यन और सुहाना के बारे में उन्होंने लंबी बातचीत की. एक सांस में उनकी खूबियां गिनाईं. 

हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट पर करण से इंडस्ट्री के नए और टैलेंटेड लोगों के बारे में सवाल पूछा गया. जवाब में करण ने कहा -

"मैं बड़ी मजबूती से ये महसूस कर रहा हूं कि जब ऑडियंस सुहाना खान को देखेगी... क्योंकि मैं उसकी स्टूडेंट फिल्म्स देख चुका हूं. देख चुका हूं कि वो अपने क्राफ्ट पर कैसे काम करती है. और जब लोग उसे अपने पिता के साथ द किंग में देखेंगे, बड़े स्केल पर देखेंगे, तो पाएंगे कि वो बेहद टैलेंटेड है. वो फिल्म में कमाल का काम करने वाली है. और ये मैं सिर्फ इसलिए नहीं कह रहा हूं क्योंकि वो मेरी बेटी जैसी है, मैं ये इसलिए कह रहा हूं क्योंकि सुहाना के अंदर एक बहुत बड़ा और बहुत मज़बूत कलाकार छिपा हुआ है."

सुहाना की तारीफ़ के बाद करण ने आर्यन खान के बारे में बात की. वो बोले,

"मैं नहीं जानता मुझे ये कहना चाहिए या नहीं, मगर आर्यन के डायरेक्टोरियल टैलेंट पर मुझे बहुत भरोसा है. मैं उसे नेटफ्लिक्स शो के बारे में कुछ नहीं कहना चाहूंगा, क्योंकि वो बहुत नाराज़ होगा. मगर मैं इतना ज़रूर कहूंगा कि अगर किंग है, तो प्रिंस भी होगा ही. मैं ये पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं, क्योंकि मैंने उसका शो देखा है. डायरेक्टर के तौर पर उसका अपना अलग अंदाज़ है. अलग आवाज़ है. शाहरुख खान के बेटे से जो उम्मीदें की जाएंगी, उन पर खरा उतरते हुए भी वो अपने आप में एक अलग शख्सियत है. वो ख़ामोशी से अपना काम करता है. सुपरस्टार पिता की छवि का बोझ लेकर काम नहीं करता. कड़ी मेहनत करता है. 20 घंटे काम करता है. दुर्लभ है उसकी शख्सियत."

बातचीत में करण ने बताया कि आर्यन हमेशा से कॉम्पीटिटीव रहा है और उसे अपने पैरों पर अपने दम पर आगे बढ़ते देखना सुखद लगता है. करण ने कहा-

"चाहे बोर्ड गेम्स हों या स्पोर्ट्स या फिर उसकी बड़ी सीरीज़, उसे बस जीतना है. उसे जीतना पसंद है. वो हार को बहुत पर्सनली लेता है. मैंने उसे गोदी में खिलाया है. कई मायनों में वो हम सबकी पहली औलाद है."  

करण से पूछा गया कि यंग जनरेशन में से वो किस पर दांव लगाएंगे. जवाब में करण ने कहा -

"मैंने हाल ही में आदर्श गौरव और शनाया कपूर की फिल्म का ट्रेलर देखा. बहुत अच्छा लगा. मुझे लगता है लक्ष्य काफी टैलेंटेड है. उसमें स्टार पोटेंशियल है. 'किल' में राघव जुयाल ने बेहतरीन काम किया है. अगस्त्य नंदा और वेदांग रैना मुझे पसंद हैं."

करण ने ये भी कहा कि बाकी यंग एक्टर्स को आर्यन और सुहाना से सावधान रहना चाहिए. दोनों में अपार संभावनाएं हैं. स्टारकिड्स की बात हुई तो करण ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि उनकी कंपनी ने कई आउटसाइडर्स को बड़े स्तर पर लॉन्च किया. मगर उन्हें इसका क्रेडिट नहीं मिला. बहरहाल, करण ने प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘केसरी 2’ पिछले दिनों रिलीज़ हुई. उनके प्रोडक्शन में बनी ‘धड़क 2’ रिलीज़ के लिए तैयार है. कार्तिक आर्यन की ‘नागजिला’ और ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ भी करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही हैं. इसके अलावा करण के प्रोडक्शन में बनी ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ सितंबर में रिलीज़ होगी. इसमें वरुण धवन और जान्हवी कपूर लीड रोल्स में हैं. 

वीडियो: इब्राहिम अली खान, खुशी कपूर की 'नादानियां' को मिले रिव्यू पर क्या बोल करण जौहर?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement