The Lallantop
Advertisement

"मुझे अनन्या पांडे ने गांजा दिया था" - आर्यन खान

आर्यन ने NCB को दिए स्टेटमेंट में बताया कि उनकी दोस्त अनन्या पांडे ने उन्हें ड्रग्स दिए थे. हालांकि, अनन्या ने अपनी सफाई में कुछ और बात कही.

Advertisement
aryan khan on ananya pandey
आर्यन को बीती 27 मई को NCB ने क्लीन चिट दी है.
pic
यमन
31 मई 2022 (Updated: 2 जून 2022, 11:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आर्यन खान को अक्टूबर 2021 में अरेस्ट किया था. आर्यन समेत कई लोगों की ड्रग्स-ऑन-क्रूज़ केस में गिरफ़्तारी हुई. हालांकि, बीती 27 मई को NCB ने उन्हें क्लीन चिट दे दी. अरेस्ट के बाद आर्यन से पूछताछ की गई थी, उनकी व्हाट्सऐप चैट खंगाली गई थी. जहां बताया गया कि आर्यन और अनन्या पांडे की गांजे पर बातचीत हुई थी. अब NCB ने आर्यन का डिटेल्ड स्टेटमेंट रिलीज़ किया है. जहां आर्यन ने ड्रग्स, अनन्या से अपनी व्हाट्सऐप चैट पर बात की. 

इंडिया टुडे के मुताबिक अपने स्टेटमेंट में आर्यन ने बताया,

मैंने 2018 में रीक्रिएशनल पर्पज़ के लिए गांजा स्मोक करना शुरू किया था. उस वक्त मैं अमेरिका में था. चूंकि अमेरिका में गांजा स्मोक करना लीगल है, इसलिए मैंने उसे रीक्रिएशनल पर्पज़ के लिए यूज़ करना शुरू कर दिया. साथ ही मुझे नींद में भी दिक्कत हो रही थी. कुछ इंटरनेट आर्टिकल्स पर पढ़ा कि गांजा स्मोक करने से ये दिक्कत सही हो जाती है. मार्च, 2022 में अपना कोर्स पूरा करने के बाद मैं मुंबई लौट आया. तब अपने एक दोस्त आदिश दुग्गल से मैंने इंपोर्टेड गांजा मंगवाया था. 

आर्यन खान को 02 अक्टूबर, 2021 की सुबह क्रूज़ से अरेस्ट किया गया था. फोटो - आजतक 

आर्यन से जब पूछा गया कि क्या वो नारकोटिक ड्रग्स में डील करते हैं. इस पर आर्यन ने हामी भरते हुए बताया कि वो सिर्फ गांजा और हशीश जैसे नैचुरल ड्रग्स यूज़ करते हैं. आर्यन खान की व्हाट्सऐप चैट में अनन्या पांडे का भी ज़िक्र आया था. उस पर उन्होंने बताया,

मेरे मोबाइल फोन में अगस्त, 2019 की एक चैट थी. जहां मैंने अपनी दोस्त अनन्या पांडे से गांजे पर बात की थी. उस कांटेक्स्ट में मैं बताना चाहता हूं कि अनन्या की एक छोटी बहन है, रायसा पांडे. अनन्या ने मुझे गांजा दिया था जो उसे रायसा से मिला था. रायसा गांजा स्मोक नहीं करती और अनन्या जानती थी कि मैं गांजा यूज़ करता हूं, इसलिए उसने मुझे दे दिया.

आर्यन ने अपने स्टेटमेंट में आगे बताया कि जब रायसा 15-16 साल की थी, तब अनन्या ने उसे गांजे के साथ पकड़ा था. आर्यन के मुताबिक रायसा रेगुलर स्मोकर नहीं थी, और उसे गलत रास्ते पर ले जाया जा रहा था. अनन्या चाहती थी कि ये बात उसके घरवालों को नहीं पता चले, इसलिए उसने वो गांजा मुझे दे दिया. 

NCB ने अनन्या से भी पूछताछ की थी. जहां उन्होंने आर्यन के दावों को बेबुनियाद बताया, और कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि आर्यन झूठ क्यों बोल रहे हैं. अनन्या ने बताया कि वो और आर्यन बचपन से अच्छे दोस्त हैं. हालांकि, 2019 में काम के चलते दोनों की बातचीत कम होने लगी. उनकी बहन के गांजे लेने वाली बात पर उन्होंने कहा कि वो सिर्फ खुला तंबाकू यूज़ करती थी. उनकी जानकारी के मुताबिक 2020 के बाद से उसने तंबाकू लेना भी बंद कर दिया. 

आर्यन को ड्रग्स देने वाली बात पर उन्होंने सफाई दी कि उन्होंने कभी भी किसी को ड्रग्स नहीं दिए. वो किसी तरह की ड्रग डीलर नहीं हैं. आर्यन खान ड्रग्स केस ने बहुत सारे सवाल खड़े कर दिए थे. मीडिया की कवरेज पर, साथ ही उस वक्त NCB के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे पर. हालांकि, बाद में उन्हें इस केस की जांच से हटा दिया गया था. 

वीडियो: आर्यन खान ड्रग केस में नहीं हुई थी सही जांच

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement