आर्यन खान की पहली वेब सीरीज़ का प्लॉट पता चल गया, नाम होगा 'स्टारडम'
आर्यन ने पिछले ही दिनों शाहरुख खान को लेकर अपना डायरेक्शन डेब्यू कर लिया है.

लंबे समय से खबरें चल रही हैं कि Aryan Khan एक वेब सीरीज़ बनाने जा रहे हैं. वो एक्टिंग नहीं, डायरेक्शन से अपना फिल्म करियर शुरू करेंगे. इस सीरीज़ का नाम Stardom बताया जा रहा है. इसे Shahrukh Khan की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट (RCE) प्रोड्यूस करेगी.
पिंकविला में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक इस सीरीज़ का नाम 'स्टारडम' इसलिए रखा गया है क्योंकि ये यूनिवर्सल टाइटल है. इससे किसी को समझने में देरी नहीं लगेगी कि ये कहानी किस बारे में है. ये फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बात करने वाली सीरीज़ होगी. फिलहाल इस सीरीज़ के प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है. इस सीरीज़ को खुद आर्यन ने लिखा है और वही डायरेक्ट कर रहे हैं. 'स्टारडम' 6 एपिसोड की सीरीज़ होगी.
आर्यन ने पिछले दिनों अपनी एक फोटो पोस्ट की थी. इसमें वो एक स्क्रिप्ट पर हाथ रखकर बैठे थे. जिस पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा हुआ थ 'फॉर आर्यन खान'. उसके बगल में एक क्लैपबोर्ड रखा था, जिस पर रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट लिखा हुआ था. आर्यन ने ये फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-
''लिखने का काम पूरा. अब एक्शन बोलने का वेट नहीं हो रहा.''
इससे ये कंफर्म हो गया था कि आर्यन खान डायरेक्शन में कदम रखने वाले हैं. पहले खबरें थीं कि आर्यन फिल्मों में एक्टिंग करेंगे. मगर वो शुरुआत डायरेक्शन से कर रहे हैं. एक्टिंग का आगे देखेंगे. पिछले ही दिनों आर्यन ने अपनी कंपनी D'Yavol X के लिए शाहरुख खान के साथ एक ऐड डायरेक्ट किया था. इसमें वो खुद भी नज़र आ रहे थे.
'स्टारडम' फिल्म इंडस्ट्री पर बनने वाली पहली सीरीज़ नहीं है. अभी-अभी अमेज़न प्राइम वीडियो पर विक्रमादित्य मोटवानी की 'जुबली' रिलीज़ हुई है. जो 1940 से 1955 के दौर की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर बात करती है. इसके अलावा आने वाले दिनों में इमरान हाशमी भी डिज़्नी+हॉटस्टार के लिए 'ब्लॉकबस्टर' नाम की सीरीज़ में दिखाई देंगे. ये उस फैमिली की कहानी होगी, जो लंबे समय से फिल्म बिज़नेस में है. इसे करण जौहर की कंपनी धर्मा की डिजिटल विंग धर्मैटिक प्रोड्यूस करेगी. इस सीरीज़ को मिहिर देसाई और अर्चित कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं.
दूसरी तरफ रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट इन दिनों फैन्स के निशाने पर है. क्योंकि 'जवान' की रिलीज़ में मात्र महीने भर दिन का वक्त है. बावजूद इसके मेकर्स ने फिल्म का प्रमोशन शुरू नहीं किया है. न ही अब तक कोई प्रमोशनल मटिरियल रिलीज़ किया है. शायद RCE भी वही करना चाहती है, जो 'पठान' के टाइम YRF ने किया था. उन्होंने फिल्म को सिर्फ सोशल मीडिया पर प्रमोट किया. कोई ऑन-ग्राउंड इवेंट नहीं. कोई इंटरव्यू नहीं. ये स्ट्रैटेजी 'पठान' के लिए काम कर गई थी. हालांकि खबरें हैं कि 2 मई को 'जवान' का टीज़र रिलीज़ किया जाएगा. उसके बाद फुल फ्लेज्ड प्रमोशन शुरू होगा.
वीडियो: रिंकू सिंह के पांच छक्के देखकर सुहाना खान और आर्यन खान से रहा नहीं गया!